Google Pay Google One VPN Service Shutdown In June 2024 : जून के महीने में गूगल कंपनी अपने यूजर्स को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है. खबर है कि गूगल अपनी दो पॉपुलर सर्विस को जून माह में बंद करने जा रही है, और इससे कई यूजर्स प्रभावित होंगे.
आपको बता दें कि इस महीने कंपनी गूगल पे और गूगल वीपीएन को बंद करने जा रही है. चलिए जानते हैं कि कंपनी इन सर्विसेज को क्यों और कब से बंद कर रही है. साथ ही में यह भी जानेंगे कि गूगल के इस कदम से कौन प्रभावित होगा-
Tech Tips: बरसात के मौसम में गूगल मैप्स के साथ कर रहे हैं यात्रा, तो ऐसे रहें सुरक्षित
Google VPN Service 20 जून 2024 से होगा बंद
गूगल के स्वामित्व वाली गूगल वन वीपीएन सर्विस 20 जून 2024 से बंद हो जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सर्विस भारत में कभी लॉन्च नहीं की गई, ऐसे में भारतीय यूजर्स गूगल वीपीएन सर्विस के बंद होने से प्रभावित नहीं होंगे. गगूल पिक्सल 7 सीरीज के यूजर्स को फ्री पिक्सल वीपीएन सर्विस मिलती रहेगी.
Google Pay 4 जून से बंद होगा
गूगल पे ऐप को आगामी 4 जून से बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि गूगल ने यह कदम अमेरिका के लिए उठाया है और भारत और सिंगापुर में गूगल पे पहले जैसा चलता रहेगा. ऐसे में जो यूजर्स भारत और सिंगापुर वाले गूगल पे ऐप यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
गूगल पे और गूगल वीपीएन सर्विस कब बंद होंगे?
गूगल पे 4 जून 2024 से और गूगल वन वीपीएन सर्विस 20 जून 2024 से बंद होगी।
क्या गूगल वीपीएन सर्विस भारत में भी बंद होगी?
नहीं, गूगल वीपीएन सर्विस भारत में कभी लॉन्च नहीं हुई, इसलिए भारतीय यूजर्स पर इसका कोई असर नहीं होगा।
गूगल पे बंद होने से किन यूजर्स पर प्रभाव पड़ेगा?
गूगल पे का बंद होना मुख्यतः अमेरिका के यूजर्स को प्रभावित करेगा, जबकि भारत और सिंगापुर में यह सेवा पहले जैसी जारी रहेगी।
क्या गूगल पिक्सल 7 सीरीज के यूजर्स को कोई लाभ मिलेगा?
हां, गूगल पिक्सल 7 सीरीज के यूजर्स को फ्री पिक्सल वीपीएन सर्विस मिलती रहेगी, भले ही गूगल वन वीपीएन सर्विस बंद हो जाए।
गूगल के इस कदम से उपयोगकर्ताओं को क्या करना चाहिए?
प्रभावित यूजर्स को वैकल्पिक पेमेंट एप्स पर विचार करना चाहिए, और गूगल पे का इस्तेमाल जारी रखने वाले यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने लेनदेन और सेवाओं का ध्यान रखें।
Gemini 1.5 PRO: गूगल ने लॉन्च किया AI वाला सर्च इंजन, आपके कमांड पर फाेटो बना देगा जेमिनी
Google Wallet: गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया वॉलेट, Google Pay से अलग है ये