Digital Arrest और Fraud पर सरकार का वार, ब्लॉक किये 17000 WhatsApp अकाउंट

Digital Arrest Fraud: गृह मंत्रालय ने डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 17 हजार से अधिक व्हॉट्सऐप अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है.

By Rajeev Kumar | November 23, 2024 9:18 AM

Digital Arrest Fraud: केंद्र सरकार ने ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए 17,000 से अधिक व्हॉट्सऐप अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. गृह मंत्रालय के अनुसार, इन अकाउंट्स का इस्तेमाल साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट के लिए किया जा रहा था और ये अकाउंट्स मुख्य रूप से कंबोडिया, म्यांमार, लाओस और थाईलैंड जैसे देशों से जुड़े थे. इनका उपयोग भारत में लोगों को ठगने के लिए किया जा रहा था. इस साल जनवरी से अक्टूबर तक डिजिटल अरेस्ट के 92,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर द्वारा की गई, जो ऑनलाइन प्लैटफार्मों पर की गई शिकायतों पर आधारित थी.

साइबर फ्रॉड का नया तरीका

पिछले कुछ महीनों में डिजिटल अरेस्ट की वजह से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है. गृह मंत्रालय की साइबर फ्रॉड कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने साइबर क्राइम पोर्टल पर आई शिकायतों के आधार पर इस कार्रवाई का निर्देश दिया. I4C ने मेटा के माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म व्हाॅट्सऐप से इन अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. साइबर फ्रॉड का यह नया तरीका स्कैमर्स द्वारा CBI, ED, इनकम टैक्स ऑफिसर जैसे बड़े अधिकारियों के रूप में लोगों को डराकर और सोशल इंजीनियरिंग का उपयोग करके धोखाधड़ी करने का है. इससे लोग बदनामी के डर से स्कैमर्स के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं.

WhatsApp Status Secret Trick: चुपके से देखें किसी का भी स्टेटस, कर लें यह आसान सेटिंग

WhatsApp पर थीम बदल सकेंगे यूजर्स, जानिए किन्हें मिलेगा यह खास फीचर

Next Article

Exit mobile version