Govt Blocked 18 OTT Platforms: 18+ कंटेंट वाले 18 OTT प्लैटफॉर्म्स भारत सरकार ने कर दिये ब्लॉक
Govt Blocked 18 OTT Platforms: भारत सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि ऑनलाइन कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर हो और लोगों को सही जानकारी मिले. सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इंटरनेट पर जो भी कंटेंट हो, वह देश के हित में हो और लोगों की संस्कृति का सम्मान करती हो.
Govt Blocked 18 OTT Platforms: भारत सरकार ने 2024 में 18 ओवर-द-टॉप (OTT) प्लैटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया. इन पर अश्लील, अशिष्ट या पोर्नोग्राफिक कंटेंट पाए गए थे. यह कदम आईटी रूल 2021 के तहत उठाया गया था, जो डिजिटल मीडिया कंटेंट को नियंत्रित करने के लिए लागू है.
कैसे हुई यह कार्रवाई?
केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने लोकसभा में इस बारे में जानकारी दी और बताया कि यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69A के तहत की गई है, जो सरकार को ऑनलाइन सामग्री ब्लॉक करने का अधिकार देती है.
देशहित और संस्कृति का सम्मान जरूरी
सरकार का उद्देश्य इंटरनेट पर देश के हित में सामग्री सुनिश्चित करना और सांस्कृतिक मूल्यों का सम्मान करना है. इसके अलावा, मुरुगन ने यह भी कहा कि ऑनलाइन न्यूज चैनल्स, जैसे बोलता हिंदुस्तान और नेशनल दस्तक, सरकार के नियमों के तहत आते हैं और गलत जानकारी फैलाने पर कार्रवाई की जा सकती है.
ऑनलाइन न्यूज चैनल को भी नियमों से छूट नहीं
मुरुगन ने कहा कि जो लोग ऑनलाइन न्यूज चलाते हैं, उन्हें प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करना होगा. इन नियमों के तहत न्यूज की गुणवत्ता निर्धारित की जाती है. उन्होंने बताया कि सरकार इन चैनलों पर नजर रखती है और अगर गलत जानकारी फैलायी जाती है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है.
Flipkart Cancellation Fee: ऑर्डर कैंसिल करने के भी अब लगेंगे पैसे, पढ़ें पूरी खबर
WhatsApp पर आया ChatGPT सपोर्ट! यह नंबर डायल कर शुरू होगी चैट
Look Back 2024: माइक्रोसॉफ्ट से लेकर रेलवे तक, 2024 के इन बड़े आउटेज ने करोड़ों यूजर्स को किया बेहाल
WhatsApp New Features: 4 नये धांसू फीचर्स बदल देंगे कॉल से लेकर चैटिंग तक का एक्सपीरिएंस