19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Holi : होली के हुड़दंग में कहीं भीग न जाए आपका स्मार्टफोन, ऐसे बचाएं

Protect Smartphone from Holi Colors: होली में हुड़दंग तो होना तय है. रंगों के इस त्योहार में आप खुद तो शामिल होकर रंग लगा और लगवा सकते हैं, लेकिन इस दौरान अगर आपके महंगे स्मार्टफोन में जरा-सा भी पानी घुस गया, तो रंग में भंग पड़ना तय है.

Protect Smartphone from Holi Colors: होली में हुड़दंग तो होना तय है. रंगों के इस त्योहार में आप खुद तो शामिल होकर रंग लगा और लगवा सकते हैं, लेकिन इस दौरान अगर आपके महंगे स्मार्टफोन में जरा-सा भी पानी घुस गया, तो रंग में भंग पड़ना तय है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि होली खेलने के दौरान आप अपने हैंडसेट को पानी और रंग से कैसे बचाये रख सकते हैं.

वाटरप्रूफ कवरमार्केट में कई हैंडसेट्स के लिए वाटरप्रूफ कवर उपलब्ध हैं. ये कवर आपके फोन को बहुत हद तक सुरक्षित रखने में कारगर हैं. आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी, वन प्लस जैसे ब्रांड्स के महंगे स्मार्टफोन्स के लिए इस तरह के कवर लिये जा सकते हैं.

ब्लूटूथ, ईयरफोन यूज करें

होली में आपके ऊपर रंग, पानी से भरा गुब्बारा या पिचकारी से गीला रंग, कुछ भी फेंका जा सकता है. ऐसे में ब्लूटूथ या ईयरफोन यूज करना ज्यादा सेफ है क्योंकि ज्यादातर ब्लूटूथ हेडसेट कुछ हद तक वाटरप्रूफ होते हैं. होली में अगर थोड़ा-बहुत पानी या रंग इस पर पड़ जाये तो कुछ फर्क नहीं पड़ता. आपका फोन सुरक्षित रहेगा.

स्क्रीन गार्ड

आजकल के ज्यादातर हैंडसेट्स की स्क्रीन स्क्रैचप्रूफ होती है, लेकिन फिर भी होली में रंग और गुलाल से इन पर दाग पड़ सकते हैं. ऐसे में आप कम कीमत वाला सस्ता स्क्रीनगार्ड ही कुछ दिन के लिए लगा लें तो आपके फोन की स्क्रीन बची रह सकती है.

जिप पाउच या वाटरप्रूफ बैग

बाजार में सस्ते में मिलनेवाला जिप पाउच आपके मंहगे फोन को बचा सकता है. आप कितने भी गीले क्यों न हो जायें, यह आपके फोन तक पानी को पहुंचने नहीं देगा. ऐसे ही वाटरप्रूफ बैग भी उपलब्ध हैं, जो फोन की सुरक्षा कर सकते हैं.

बैलून की रबर कोटिंग

फोन को बैलून से रबर कोटिंग का यह तरीका सबसे किफायती और कारगर है. इससे फोन का ईयरफोन स्लॉट और यूएसबी सहित सभी स्लॉट पूरी तरह से कवर हो जाते हैं और पानी या धूल जाने का कोई रास्ता नहीं बचता. इससे फोन बहुत हद तक सुरक्षित हो जाता है.

ऊपर बताये गए तरीके आजमाने के बावजूद अगर आपका फोन भीग जाता है, तो सबसे पहले उसकी बैटरी निकाल दें और सूखने के लिए छोड़ दें. इसके लिए फोन को कुछ देर के लिए धूप में रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि कुछ देर के लिए ही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें