Happy Holi Wishes Stickers, Status, Photos: स्टिकर, स्टेटस, शायरी और फोटोज के साथ अपनों को दें होली की शुभकामनाएं

Happy Holi Wishes Whatsapp Stickers, Status, Photos : हम आपको बताएंगे होली मैसेज शेयर करने के उन तरीकों के बारे में, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

By Rajeev Kumar | March 26, 2024 12:22 PM
an image

Happy Holi Wishes WhatsApp Status Video, Photos, Sticker: होली इस बार दो दिन मनायी जा रही है. जहां देश के कुछ भागों में 25 मार्च को होली मनाई गई, वहीं आज यानी 26 मार्च को भी होली मनायी जा रही है. होली रंग लगाने, बधाइयां देने, खाने और खुशियां मनाने का त्योहार है. जमाना चूंकि सोशल मीडिया का है और लोग होली की शुभकामनाएं अब व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी देने लगे हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप पर युवा के साथ ही साथ अब बड़े और बुजुर्ग भी एक्टिव हैं. जानिए होली के कुछ खास बधाई संदेश, जिन्हें आप व्हाट्सऐप विशेज इमेजेज के तौर पर यूज कर सकते हैं. हम आपको बताएंगे उन होली मैसेजेज के बारे में जो आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

Happy Holi Wishes Stickers

अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और उसके सर्च बार में होली स्टिकर टाइप करें
यहां आपको कई होली स्टिकर पैक दिखाई देंगे जहां से आप अपनी पसंद का स्टिकर पैक सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आपको इसे डाउनडोड कर लेना है
स्टिकर पैक इंस्टॉल कर लेने के बाद आप कई स्टिकर्स देख सकते हैं.

आप जो स्टिकर पैक यूज करना चाहते हैं, उस कैटेगरी के सामने दिये गए प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें
इसके बाद आप जिन यूजर्स के साथ इन स्टिकर्स को शेयर करना चाहते हैं, उनकी चैट बॉक्स ओपन करें.

अब फिर इमोजी वाले आइकॉन पर क्लिक करें और अब आपको स्क्रीन पर नीचे की तरफ तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.

इनमें आपको दाहिनी तरफ से पहले वाले आइकन पर क्लिक करना है. इसके बाद आप अपना पसंदीदा स्टिकर उनमें देख सकते हैं और उन्हें आगे शेयर भी सकते हैं.

Happy Holi WhatsApp Status Video: स्पेशल वीडियो स्टेटस से दें होली की शुभकामनाएं

Happy Holi Wishes Whatsapp Status Messages

खुशियों का रंग औ प्यार की मिठास,
होली का त्योहार लाया है, खुशियां हजार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Holi 2024

मथुरा की खुशबू और गोकुल का हार,
वृन्दावन की सुगंध और बरसाने का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार!

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Holi 2024

गुलाल का रंग और गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणें और खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Holi 2024

रंगों से भरी यह दुनिया है,
होली है रंग-रंगीला त्योहार,
गिले शिकवे सब भुलाकर
होली है खुशियां मनाने का त्योहार!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Holi 2024

Happy holi wishes stickers, status, photos: स्टिकर, स्टेटस, शायरी और फोटोज के साथ अपनों को दें होली की शुभकामनाएं 5
Happy holi wishes stickers, status, photos: स्टिकर, स्टेटस, शायरी और फोटोज के साथ अपनों को दें होली की शुभकामनाएं 6
Happy holi wishes stickers, status, photos: स्टिकर, स्टेटस, शायरी और फोटोज के साथ अपनों को दें होली की शुभकामनाएं 7
Happy holi wishes stickers, status, photos: स्टिकर, स्टेटस, शायरी और फोटोज के साथ अपनों को दें होली की शुभकामनाएं 8
Exit mobile version