Happy New Year 2025: Jio के धमाकेदार प्लान के साथ करें नये साल का स्वागत, मिलेंगे बेमिसाल फायदे

Jio Happy New Year Plan: इस प्लान में यूजर्स को पूरे 200 दिन अनलिमिटेड 5G स्पीड, वॉयस कॉल और SMS के फायदे मिलते हैं.

By Rajeev Kumar | December 13, 2024 2:20 PM

Happy New Year 2025 Plan: रिलायंस जियो ने मोबाइल यूजर्स के लिए नया रीचार्ज प्लान पेश किया है. इस खास प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत 2025 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे 200 दिन अनलिमिटेड 5G स्पीड, वॉयस कॉल और SMS के फायदे मिलते हैं. इसके साथ ही, 500 GB 4G डेटा (रोजाना 2.5 GB) के बेनिफिट्स भी मिलेंगे. जियो का यह रीचार्ज प्लान 349 रुपये के बराबर वाले मासिक प्लान की तुलना में 468 रुपये की बचत करेगा. साथ ही, पार्टनर कंपनियों के 2150 रुपये कीमत के शानदार कूपन भी पाएं.

Happy New Year 2025 Plan: नये 2025 प्लान के फायदे

अनलिमिटेड 5G स्पीड
500 GB 4G डेटा (रोजाना 2.5 GB)
अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS
पार्टनर कंपनियों के कूपन, जिनकी कीमत रुपये 2150 है
500 रुपये का AJIO कूपन, न्यूनतम 2500 रुपये की खरीदारी पर रिडीम किया जा सकता है
Swiggy पर न्यूनतम 499 रुपये की खरीदारी पर 150 रुपये की छूट
EaseMyTrip.com मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर फ्लाइट बुकिंग पर 1500 रुपये की छूट.

नये साल के स्वागत के मौके पर आये रिलायंस जियो के इस खास प्लान की ऑफर अवधि 11 जनवरी 2025 तक है.

Jio Recharge: 200 रुपये सस्ता हुआ यह प्लान, वैलिडिटी भी मिलेगी ज्यादा

Jio का सबसे सस्ता रीचार्ज, कम खर्च में पूरे महीने अनलिमिटेड कॉल और डेटा का फायदा

Next Article

Exit mobile version