19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy New Year 2025: देर तक जगे बिना रात 12 बजे व्हाट्सऐप पर ऐसे भेजें न्यू ईयर विश, जानिए जादुई तरीका

Happy New Year 2025 | WhatsApp Message Schedule: ध्यान देनेवाली बात यह है कि व्हाट्सऐप में मैसेज शेड्यूल करने का कोई डायरेक्ट फीचर नहीं है, लेकिन एंड्रॉयड में थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर और आईफोन में शॉर्टकट सेट कर ऐसा कर कर सकते हैं.

Happy New Year 2025 | WhatsApp Message Schedule: नये साल की शुरुआत का जश्न शुरू हो चुका है. अगर आप चाहते हैं कि नये साल पर आपके शुभकामना संदेश आपके चहेते लोगों को सबसे पहले पहुंच जाएं, तो आप व्हाट्सऐप के जरिये ऐसा कर सकते हैं. व्हाट्सऐप पर तय समय पर किसी को मैसेज भेजना संभव है. हैप्पी न्यू ईयर या हैप्पी बर्थडे के मामले में यह खास होता है. आप चाहते हैं कि जिन्हें आप मैसेज भेज रहे हैं, वह उस रोज उनके फोन पर पहुंचने वाला पहला मैसेज हो.

व्हाट्सऐप पर शेड्यूल करना है मैसेज

हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज आप रात के 12 बजे किसी को भेज सकते हैं. और अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए देर रात तक जागने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. व्हाट्सऐप की एक आसान सी ट्रिक से आप ऐसा कर सकते हैं. एंड्रॉयड में थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर और आईफोन में शॉर्टकट सेट कर आप यह काम कर सकते हैं. ध्यान देनेवाली बात यह है कि व्हाट्सऐप में मैसेज शेड्यूल करने का कोई डायरेक्ट फीचर नहीं है, लेकिन थर्ड-पार्टी ऐप और आईफोन में शॉर्टकट की मदद से आप बिना व्हाट्सऐप ओपन किये तय समय पर मैसेज भेज सकते हैं. जैसे- रात के 12 बजे बर्थडे मैसेज भेजना या किसी अन्य समय कोई और मैसेज भेजना.

एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे शेड्यूल करें व्हाट्सऐप मैसेज

प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ ऐप्स के जरिये मैसेज शेड्यूल किये जा सकते हैं. इनमें आप SKEDit डाउनलोड कर सकते हैं
SKEDit ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें साइन-इन करें और व्हाट्सऐप आइकन पर टैप करें
ऐप की ओर से मांगे गए परमिशंस देने के बाद Enable Accessibility पर टैप करें और यहां दिख रहा टॉगल एनेबल कर दें
आखिर में Allow पर टैप करने के बाद आप मैसेज शेड्यूल कर सकेंगे
जिसे मैसेज भेजना है वह कॉन्टैक्ट चुनकर आपको मैसेज लिखना होगा और तय दिन और समय का चुनाव करना है, जब मैसेज भेजना है
मैसेज शेड्यूल करने के समय आपको Ask Me Before Sending का विकल्प मिलेगा, इसे ऑन करने पर मैसेज भेजने से पहले एक नोटिफिकेशन दिखाकर परमिशन ली जाएगी. अगर आप इसे ऑन नहीं करते हैं, तो मैसेज अपने आप समय डिलीवर हो जाएगा.

आईफोन यूजर्स ऐसे शेड्यूल करें व्हाट्सऐप मैसेज

सबसे पहले आपको ऐप स्टोर में जाकर Shortcuts App डाउनलोड कर लेना है
अब इस ऐप को ओपेन करने के बाद आपको Automation टैब चुनना है
यहां दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे + आइकन पर टैप करने के बाद Create Personal Automation पर जाएं
अगली स्क्रीन Time of Day पर टैप करें और यहां मैसेज शेड्यूल किया जा सकता है
यहां Next और उसके बाद Add Action पर टैप करें और लिस्ट में से Text पर टैप करें
अब मैसेज टाइप करें और मैसेज बॉक्स पर दिख रहे + आइकन पर टैप करते हुए WhatsApp का चुनाव करें
अब Send Message via WhatsApp पर टैप करने के बाद वह नंबर सेलेक्ट करें, जिसे मैसेज भेजना है.
आपको अब Done पर टैप कर देना है
तय समय पर आपको मैसेज नोटिफिकेशन दिखाया जाएगा और इस पर टैप करने के बाद आप मैसेज भेज पाएंगे. ध्यान रहे कि यह तरीका एक सप्ताह के अंदर मैसेज शेड्यूल करने के लिए ही काम आयेगा.

Whatsapp पर ब्लॉक होने के बाद भी ऐसे भेज पाएंगे मैसेज, जान लीजिए सीक्रेट ट्रिक

WhatsApp Block and Report: कर रहा कोई परेशान, तो जानिए ब्लॉक और रिपोर्ट करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें