Loading election data...

WhatsApp Meta AI से बनाएं इमेज, भाई-बहन को राखी पर दें शुभकामनाएं, जानें क्या है तरीका

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप भी व्हाट्सऐप मेटा एआई के जरिए खास स्टिकर और इमेज बनाकर अपने भाई-बहन को भेजना चाहते हैं, तो इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 18, 2024 5:34 PM
an image

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: Meta AI का फीचर्स सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को मिल चुका है. ऐसे में Meta AI के जरिए यूजर्स अलग-अलग सवालों का जवाब पाने के लिए कर रहे हैं. पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म WhatsApp में मौजूद Meta AI को कमांड देकर अपने कई कामों को आसान कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप में स्टिकर, अवतार सहित कई तरीकों से आप अपने दोस्तों को किसी भी त्योहार पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि Meta AI से स्टिकर और इमेज को जेनरेट कराने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं. वहीं, Meta AI की मदद से बस कुछ सेकेंड में स्टिकर और इमेज को क्रिएट कर सकते हैं.

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes के लिए WhatsApp पर फॉलो करें ये स्टेप्स

1. व्हाट्सऐप Meta AI के जरिए Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images क्रिएट करने के लिए ऐप को ओपन करें.

2. स्क्रीन पर राइट साइड में ब्लू कलर का Meta AI आइकन मिलेगा.
Meta AI वाले आइकन पर क्लिक करें.

3. अब आपको Meta AI को Raksha Bandhan 2024 Images जेनरेट करने के लिए कहना होगा.

4. उदाहरण के तौर पर generate an image of girl having rakhi for her brother.

5. इस प्रकार के कोई भी टेक्स्ट लिखकर स्टिकर या इमेज बनवा सकते हैं.

Raksha Bandhan Store: राखी गिफ्ट के लिए परफेक्ट हैं ये स्मार्टफोन्स, अमेजन पर मिल रही तगड़ी डील

Rakhi Gift Ideas: भाई-बहन को राखी पर गिफ्ट करें तगड़े फीचर्स वाले ये ब्रांडेड फोन्स, 20 हजार में बन जाएगी बात

Rakhi Gift: राखी पर भाई-बहन को गिफ्ट करने के लिए परफेक्ट हैं ये स्मार्टवॉच, अमेजन सेल में मिल रहे 80% तक सस्ते

Rakhi Gift: इस रक्षाबंधन अपने भाई-बहन को गिफ्ट करें ये टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन्स, कीमत 10 हजार से भी कम

Rakhi Tech Special Gift Ideas: प्यारी बहना को गिफ्ट करें ये टेक प्रोडक्ट्स, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Exit mobile version