3 दिन 18 घंटे काम नहीं करेंगी HDFC बैंक की ये 15 सर्विसेज, ग्राहक हो जाएं अलर्ट
HDFC बैंक ग्राहक 3 दिनों के अंतराल में कुछ ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. बैंक सर्विस बेहतर बनाने के लिए ये मेंटेनेंस काम कर रहा है.
HDFC बैंक के कस्टमरों के लिए जरूरी खबर है. 8 से 16 जून के बीच तक 3 दिन बैंक की सेवाएं नहीं मिलेंगी. बैंक ने अपने कस्टमरों को मैसेज के जरिए अलर्ट किया गया कि कौन सी बैंकिंग सेवाएं कितने घंटे बंद रहेंगी. इनमें बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने से लेकर लोन के पेमेंट तक की बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
बैंक की वेबसाइट पर दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 8 जून बैंक मेंटेनेंस के नाम पर सेवाएं कुछ घंटों के लिए बंद करेगा. बैंक ने अपने मैसेज में कहा है कि ग्राहक इस अंतराल में कुछ ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. बैंक अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए ये मेंटेनेंस काम कर रहा है. ग्राहक अपने बैंकिंग कामकाज को रीशेड्यूल कर लें.
8 से 16 जून तक इस टाइम रहेंगी बंद सेवाएं
- 8 June 2024 की रात 11 बजे से 9 जून की सुबह 5 बजे तक (6 घंटे)
- 9 June 2024 की रात 01 बजे से 2 बजे तक (1 घंटा)
- 9 June 2024 की रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक (4 घंटे)
- 9 June 2024 की रात 3:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक (3 घंटे)
- 16 June 2024 की रात 3:30 बजे से सुबह 7:30 बजे तक (4 घंटे)
कौन-कौन सी सेवाएं नहीं मिलेंगी
- बैंक खाते संबंधी सेवाएं (बैलेंस देखना, स्टेटमेंट डाउनलोड करना और अन्य)
- प्री लॉगिन पेज – कस्टमर आईडी भूल गए, पासवर्ड भूल गए, अभी रजिस्टर करें (पहली बार इस्तेमाल करने वालों के लिए)
- Tax सेवाएं – ई फाइलिंग, 26AS
- जमा संबंधी सेवाएं
- प्रोफाइल संबंधी लेन-देन (PIN बदलना, संपर्क विवरण अपडेट करना, सीमा में संशोधन करना और अन्य)
- सभी बिल भुगतान, रिचार्ज और क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान
- अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफ़र, फ़ॉरेक्स खरीदना/रीलोड करना, प्री-पेड और गिफ्ट कार्ड
- निवेश – RBI बॉन्ड, म्यूचुअल फ़ंड (खरीद और रिडेम्प्शन) और डीमैट – IPO लेन-देन
- फ़ंड ट्रांसफ़र (IMPS, NEFT, RTGS, इंट्राबैंक ट्रांसफ़र, लाभार्थी जोड़ना/संशोधित करना/हटाना, ट्रांसफ़र सीमा में संशोधन करना और अन्य)
- खाता विवरण डाउनलोड करना
- बाहरी/मर्चेंट भुगतान और CBDT भुगतान
- तुरंत खाता खोलना
- HDFC से UPI भुगतान बैंक खाता (ट्रांसफर और मर्चेंट भुगतान दोनों)
- बीमा संबंधी सेवाएं
- गोल्ड लोन पेमेंट और रीनुअल
Credit Card से अनाप-शनाप खर्च करनेवाले हो जाएं सावधान, लग सकती हैं बंदिशें; तकनीकी है मामला
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.