23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2024: स्मार्टफोन को ऐसे बनाएं होलीप्रूफ, तरीका है बड़ा आसान

Holi 2024 Smartphone Protection Tips from Water and Color: स्मार्टफोन को पानी से बचाने के लिए बाजार में वाटरप्रूफ कवर मिलते हैं. वैसे तो इन दिनों के नए लॉन्च स्मार्टफोन में आईपी 68 तक की रेटिंग आराम से मिल जाती है.

Holi 2024 Smartphone Protection Tips from Water and Color: आज के समय में स्मार्टफोन हमारे डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है.ऐसे में स्मार्टफोन को जरा सी खरोंच नहीं आती कि उसकी चोट सीधे आपके दिल पर लगती है. अब इस बीच होली खेलने के दौरान आपके स्मार्टफोन को कोई आंच न आ जाए, इसके लिए इंतजाम कर लेना काफी जरूरी है. इस स्थिति में हम आपके लिए कुछ टिप्स, लाए है जिन्हें फॉलो करके आप अपने फोन को नुकसान पहुंचाए बिना मजे से होली खेल सकते हैं.

वाटरप्रूफ कवर का करें इस्तेमाल

स्मार्टफोन को पानी से बचाने के लिए बाजार में वाटरप्रूफ कवर मिलते हैं. ये आपको आसानी से मिल जाएंगे और इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं लगते. इन कवर के अंदर आप अपना स्मार्टफोन रख सकते हैं ताकि वह पानी के संपर्क में न आये और रंगों से भी बचा रहे.

वैसे तो इन दिनों के नए लॉन्च स्मार्टफोन में आईपी 68 तक की रेटिंग आराम से मिल जाती है. अब आप आईपी 68 रेटिंग टर्म को सुनकर घबराइए मत. इसको सरल भाषा में ऐसे समझते है कि जितना ज्यादा आईपी रेटिंग उतना ज्यादा आपके स्मार्टफोन की पानी और धूल से बचाव होती है.

अभी के समय में आईपी 68 रेटिंग सबसे टॉप पर चल रहा है जो 1.5 मीटर पानी के गहराई में 30 मिनट तक सस्टेन कर सकता है. ऐसा तभी होगा जब आपके स्मार्टफोन में आईपी 68 रेटिंग प्रोवाइड किया गया हो. अब तो स्मार्टफोन में एंटी ड्रॉप डिस्प्ले टेक्नोलॉजी आ गया है जो फोन को गिरने पर डैमेज होने से प्रोटेक्ट करता है.

हांलाकि आप अपने स्मार्टफोन के प्रोटेक्शन के लिए इसपर एक अच्छे क्वालिटी का स्क्रीन गार्ड और कवर जरूर लगवाएं. होली के दिन आप रंगों से बच नहीं सकते, ऐसे में जब भी आप कॉल या मैसेज के लिए अपना स्मार्टफोन उठाएंगे, तो इससे फोन पर कलर का दाग लग सकता है और इससे मोबाइल की डिस्प्ले या बॉडी खराब हो सकती है और बेकार दिखने लगती है.

होली के दिन वाटरप्रूफ बैग का करें प्रयोग

अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के लिए आप वाटर प्रूफ बैग या पाउच का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. होली पर अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं, तो अपने फोन को वाटर प्रूफ बैग में रख सकते हैं. इसमें आपका फोन पानी और रंग, दोनों से बच जाएगा.

कॉलिंग करते समय ब्लूटूथ का करें इस्तेमाल

अगर आप फोन पर लगातार बातचीत करते रहते हैं, तो होली के दिन आपके लिए एक ब्लूटूथ अपने साथ रखना सही रहेगा. इससे आपको बार-बार मोबाइल फोन निकालना नहीं पड़ेगा. ब्लूटूथ डिवाइस से आप फोन को बिना हाथ लगाये, आसानी से कॉल उठा सकते हैं, बात कर सकते हैं और डिसकनेक्ट भी कर सकते हैं. अगर ब्लूटूथ डिवाइस में आईपी रेटिंग मिल जाए तो फिर बात ही बन जाए. क्योंकि आईपी रेटिंग से आपका ब्लूटूथ डिवाइस भी वाटर प्रूफ बन जाएगा.

Also Read: Tech Tips : पर्सनल फोटो वायरल हो तो ऐसे करें डिलीट, जान लीजिए तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें