HONOR Technology ने भारत में HONOR X9b 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करके लंबे समय बाद भारत में वापसी की है. वैसे तो इस फोन में एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए है. लेकिन आपको बता दें कि कल यानी 26 फरवरी को बार्सिलोना, स्पेन में MWC 2024 का आयोजन होना हैं. इस आयोजन में ऑनर कंपनी भी हिस्सा ले रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि MWC मोबाइल दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट है. इस इवेंट में हमे कई कंपनियों के स्मार्टफोन देखने क मिल सकते हैं. इसी वीच ऑनर ने अपने मैजिक सीरीज के लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पुराना नाम ट्विटर) पर ऑनर मैजिक 6 को लेकर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है – मैजिक6 सीरीज की किस फीचर, शानदार डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रदर्शन या नेक्स्ट जेनरेशन कैमरा क्षमताओं के बारे में आप सबसे अधिक उत्साहित हैं?
Also Read: क्या है Anti-Drop Display टेक्नोलॉजी, कैसे बचाता है आपके फोन के डिस्प्ले को? सब कुछ जानें यहां
आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में HONOR X9b 5G को लाॉन्च किया था. इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप दिया गया था. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज दिया गया था. इस स्मार्टफोन के साथ, कंपनी ने HONOR CHOICE ईयरबड्स X5 और HONOR CHOICE वॉच भी लॉन्च की थी. कंपनी ने स्मार्टफोन को काफी टिकाऊ बनाया है. इसके अलावा, HONOR की अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले तकनीक भी इस फोन में देखने मिले थे. अब देखना यह होगा कि ऑनर के मैजिक 6 सीरीज में कंपनी क्या कुछ मैजिक दिखाती है.
1. HONOR X9b 5G स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स क्या हैं?
HONOR X9b 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप, 8GB रैम और 256GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज है। इसके साथ ही इसमें HONOR की अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले तकनीक भी है.
2. MWC 2024 क्या है?
MWC (Mobile World Congress) मोबाइल दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट है, जहां विभिन्न कंपनियों द्वारा नए स्मार्टफोन्स और तकनीकी उत्पादों का प्रदर्शन किया जाता है.
3. HONOR ने अपने मैजिक 6 सीरीज के बारे में क्या जानकारी साझा की है?
HONOR ने सोशल मीडिया पर मैजिक 6 सीरीज के फीचर्स जैसे शानदार डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रदर्शन, और नेक्स्ट जेनरेशन कैमरा क्षमताओं के बारे में चर्चा की है.
4. HONOR CHOICE ईयरबड्स X5 और HONOR CHOICE वॉच कब लॉन्च किए गए?
ये दोनों उत्पाद HONOR X9b 5G स्मार्टफोन के साथ ही हाल ही में लॉन्च किए गए थे.
5. HONOR X9b 5G की टिकाऊपन के बारे में क्या जानकारी है?
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को काफी टिकाऊ बनाने का दावा किया है, जो इसे नियमित उपयोग में सुरक्षित बनाता है.
Also Read: HONOR फोन की भारत में धाकड़ वापसी, सिर्फ इतने रुपये में मिल रहा एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले फीचर