Kaivalya Vohra: पैशन फॉलो करने को छोड़ी पढ़ाई, 19 साल की उम्र में बने देश के सबसे युवा अरबपति, ऐसी है सक्सेस स्टोरी

Kaivalya Vohra ने Aadit Palicha के साथ मिलकर Kiranakart शुरू करने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी. यह एक ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लैटफॉर्म था, जो 45 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवर करने के वादे के साथ शुरू हुआ था. साल 2021 में इसे Zepto में शामिल कर दिया गया.

By Rajeev Kumar | September 1, 2024 11:40 AM

Who is Kaivalya Vohra , Zepto App Co-Founder Net Worth , IIFL Wealth Hurun Indian Rich List 2024 : 21 साल की उम्र में किसी ने अपने हुनर के दम पर 3600 करोड़ रुपये की संपत्ति खड़ी कर ली हो, तो उसे आप क्या कहेंगे? ऐसा कर दिखाया है कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) ने.

क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म (Quick Commerce Platform) जेप्टो के सह-संस्थापक (Zepto Co-Founder) 21 वर्षीय कैवल्य वोहरा 3,600 करोड़ रुपये की नेटवर्थ (Kaivalya Vohra Net Worth) के साथ 2024 आईआईएफएल वेल्थ-हुरुन इंडियन रिच लिस्ट (IIFL Wealth Hurun Indian Rich List 2024) में शामिल होनेवाले सबसे युवा व्यक्ति बन गए हैं.

कैवल्य वोहरा के साथी और कंपनी के सह-संस्थापक, 22 वर्षीय आदित पालिचा 4,300 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ सूची में दूसरे सबसे युवा व्यक्ति हैं.

19 साल की उम्र में पहली बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में हुए शामिल

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, जेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा पहली बार 19 वर्ष की उम्र में सबसे कम उम्र के सबसे अमीर भारतीय थे.

कैवल्य वोहरा जेप्टो के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी हैं, जबकि उनके मित्र आदित पालीचा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

जेप्टो भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली ई-ग्रॉसरी कंपनी है. कैवल्य वोहरा को पहली बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 में 19 साल की उम्र में शामिल किया गया था और तब से ही वह हर साल इस लिस्ट का हिस्सा बनते रहे हैं.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 क्या कहती है?

IIFL हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में उन भारतीय अमीरों को शामिल किया जाता है जिनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो.

2024 में 220 नये लोग इस लिस्ट में शामिल हुए हैं और अब कुल अरबपतियों की संख्या 1,539 हो गई है. पिछले साल की तुलना में लगभग 46 प्रतिशत अधिक नये अरबपति बने हैं.

देश के सबसे अमीर शख्स की बात करें, तो हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी की जगह गौतम अडानी ने ले ली है.

वहीं, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 7300 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ देश के सबसे अमीर एक्टर के तौर पर पहली बार इस लिस्ट में शामिल किये गए हैं.

कैवल्य वोहरा कौन हैं?

बेंगलुरु में जन्मे कैवल्य वोहरा की स्कूली शिक्षा बेंगलुरु और दुबई में हुई है. इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में स्नातक के लिए दाखिला लिए.

उन्होंने आदित पालिचा के साथ मिलकर किरानाकार्ट (Kiranakart) शुरू करने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. किरानाकार्ट 45 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवर करने का दावा करनेवाला एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म था.

साल 2021 में यह जेप्टो (Zepto) में शामिल हो गया. कैवल्य वोहरा को फोर्ब्स की प्रभावशाली 30 अंडर 30 एशिया सूची में भी शामिल किया गया है.

जेप्टो क्या है?

जेप्टो एक क्विक कॉमर्स स्टार्टअप है. जेप्टो की वेबसाइट पर इसे भारत का सबसे तेज ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लैटफॉर्म बताया गया है.

जेप्टो देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली ई-ग्रॉसरी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 1.4 बिलियन डॉलर है. कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है और जेप्टो अब भारत के 10 से ज्यादा बड़े शहरों में अपनी सर्विसेज ऑफर कर रही है.

कंपनी में 1000 से ज्यादा स्टाफ हैं. यह 5000 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स डिलीवर करती है, जिनमें फल और सब्जियां, डेली यूज का सामान, हेल्थ और हाइजीन डेयरी और प्रॉडक्ट्स आदि शामिल हैं.

Amazon से मंगाया सामान, पैकेट में निकला जिंदा सांप… Viral हो रहा Video

Amazon से मंगाया 20 हजार रुपये का हेडफोन, पार्सल खोला तो निकला टूथपेस्ट

ऑर्डर की थी लखटकिया Sony TV, ग्राहक को मिला लप्पू सा TV; अब Flipkart ने दिया यह जवाब

Next Article

Exit mobile version