Jio-HotStar Launch: भारत में ओटीटी प्लैटफॉर्म्स को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है. Jio और Disney+ Hotstar ने मिलकर एक नया स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Jio-Hotstar लॉन्च करने का फैसला किया है. यह मर्जर 2024 की शुरुआत में तय हुआ था और अब इसे ऑफिशियली लागू किया जा रहा है. Disney और Reliance की इस डील के तहत JioCinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर एक बड़ा प्लैटफॉर्म बनाया जाएगा, जिससे यूजर्स को ज्यादा और बेहतर कंटेंट मिलेगा. यह बदलाव ओटीटी मार्केट में बड़ा असर डाल सकता है और मौजूदा यूजर्स के लिए कई सवाल खड़े कर सकता है. चलिए समझते हैं कि इससे Disney+ Hotstar और JioCinema सब्सक्राइबर्स पर क्या असर पड़ेगा.
Disney+ Hotstar यूजर्स का क्या होगा?
अगर आप पहले से ही Disney+ Hotstar के सब्सक्राइबर हैं, तो आपको कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Disney+ Hotstar धीरे-धीरे Jio-Hotstar में बदल जाएगा और मौजूदा यूजर्स को नये प्लैटफॉर्म में शिफ्ट किया जाएगा. लेकिन, जब तक आपका सब्सक्रिप्शन खत्म नहीं होता, तब तक आप इसे पहले की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे.
JioCinema प्रीमियम यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा?
JioCinema ने हाल ही में काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है, खासकर IPL और हॉलीवुड कंटेंट की वजह से. अब Jio-Hotstar आने के बाद यह संभव है कि JioCinema प्रीमियम प्लान को अपग्रेड किया जाए या इसे Jio-Hotstar का हिस्सा बना दिया जाए. इससे यूजर्स को ज्यादा कंटेंट और नये प्लान्स का फायदा मिल सकता है.
Jio-Hotstar का लॉन्च भारतीय ओटीटी स्पेस में बड़ा बदलाव ला सकता है. Disney+ Hotstar और JioCinema के मौजूदा यूजर्स को बेहतर कंटेंट एक्सपीरियंस मिलेगा. हालांकि, नयी कीमतों और प्लान्स को लेकर अभी कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है. कुल मिलाकर, यह मर्जर भारतीय स्ट्रीमिंग मार्केट को और भी दिलचस्प बना सकता है.
JioStar डोमेन हो गया लाइव, बनेगा Reliance Jio और Disney+ Hotstar का स्ट्रीमिंग प्लैटफाॅर्म?
JioHotstar Domain बिक गया, लेकिन Reliance नहीं, ये हैं खरीदार
JioHotstar के बदले बंदे ने रखी 1 करोड़ की मांग, और Reliance घास ही नहीं डाल रही