Portable AC: पोर्टेबल एयर कंडीशनर अपनी मोबाइलिटी, फ्लेक्सिबिलिटी और आसान इंस्टॉलेशन की वजह से जाने जाते हैं. ये छोटे और मल्टीपर्पज कूलिंग डिवाइस हैं जिन्हें किसी स्थायी इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं होती. स्प्लिट और विंडो एसी की तुलना में ये सस्ते होते हैं और कम ऊर्जा की खपत करते हैं, हालांकि इनकी कूलिंग कैपेसिटी भी सीमित होती है.
भारतीय घरों में, खासतौर पर कुछ विशेष परिस्थितियों या कमरों के लिए, पोर्टेबल AC एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. जो लोग किराये के मकान के रहते है या जिनके घर में जगन की कमी होती है उनके लिए पोर्टेबल एयर कंडीशनर एक अच्छा विकल्प बनता है. आइए जानते हैं ऐसे 5 बड़ी वजहें आखिर क्यों पोर्टेबल एयर कंडीशनर आपके लिए हो सकते है बेस्ट.
कॉम्पैक्ट डिजाइन और विभिन्न साइज
पोर्टेबल AC को एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाना बेहद आसान होता है, क्योंकि इनमें पहिए लगे होते हैं. दिन के समय इसे अपने होम ऑफिस या स्टडी रूम में रखें, फिर डिनर के दौरान किचन में ले जाएं और रात को सुकूनभरी नींद के लिए अपने बेडरूम में शिफ्ट कर लें.
बिजली बचाते हैं पोर्टेबल AC
भारत में पोर्टेबल AC को सबसे प्रभावी और किफायती माना जाता है. ये कम ऊर्जा का उपयोग करते हुए उस क्षेत्र को बेहतर तरीके से ठंडा करते हैं जहां इन्हें रखा जाता है. पूरे दिन पोर्टेबल एसी चलाना, सेंट्रल एसी की तुलना में पांच गुना सस्ता पड़ता है. यदि आप अपने घर या ऑफिस में अधिकतर समय एक ही कमरे में बिताते हैं, तो यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है आपका 1.5 टन AC? ऐसे करें चुटकियों में पता
इंस्टॉलेशन से मिलता है छुटकारा
किरायेदारों या अस्थायी आवास में रहने वालों के लिए पोर्टेबल एयर कंडीशनर एक बेहतरीन समाधान साबित हो सकते हैं, क्योंकि इन्हें स्थायी रूप से इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती. इसका मतलब है कि घर की दीवारों में ड्रिल करने की जरूरत नहीं पड़ती.
फीचर्स एक से बढ़ कर एक
ज्यादातर पोर्टेबल एयर कंडीशनर मॉडल में ‘ड्राई’ सेटिंग दी गई होती है, जो नमी वाले इलाकों में काफी फायदेमंद होती है, जहां फफूंदी और पानी से नुकसान की आशंका रहती है. इसके अलावा, ये उपकरण हवा में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और कीटाणुओं को खत्म करने में भी मददगार साबित होते हैं.
कम दाम में ढेरों विकल्प
पोर्टेबल एयर कंडीशनर पारंपरिक एसी की तुलना में काफी सस्ते होते हैं. यहां तक कि हाई-टेक और महंगे पोर्टेबल एसी भी भारत में रहने वाले लोगों के लिए एक किफायती और प्रभावी ठंडक का विकल्प साबित हो रहे हैं.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें