Tech Tips : फोन से ऐक्सेस करें अपना लैपटॉप, बड़ी आसान है ट्रिक

How to Access Your Laptop by Smartphone : हम आपको काम की ट्रिक बताएंगे, जिसकी मदद से आप फोन से अपना लैपटॉप ऐक्सेस कर पाएंगे.

By Rajeev Kumar | March 21, 2024 2:13 PM

How to Access Your Laptop by Smartphone : स्मार्टफोन ने कंप्यूटर के कई कामों की जगह भले ही ले ली हो, लेकिन अब भी कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आप किसी यात्रा पर निकले हैं और आपको लैपटॉप पर कोई जरूरी काम करना होता है.

अब आप हर जगह लैपटॉप तो ले नहीं जा सकते हैं. लेकिन स्मार्टफोन के साथ ऐसा नहीं है. आप अपना स्मार्टफोन हर जगह जा सकते हैं. बाथरूम में भी! ऐसे में हम आपको काम की तरकीब बताते हैं, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन से अपना लैपटॉप कभी भी औ कहीं भी ऐक्सेस कर पाएंगे. जी हां कहीं भी, चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में हों.

WhatsApp चलाएं बिना इंटरनेट के, ये रही कमाल की ट्रिक

आप लैपटॉप को अपने फोन से ही हैंडल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक खास टूल की जरूरत होगी. क्रोम रिमोट डेस्कटॉप नाम का एक एक्सटेंशन होता है. इसका इस्तेमाल करके आप अपने लैपटॉप को फोन से कंट्रोल कर सकते हैं. आइए जानते हैं, यह एक्सटेंशन सेट करने का तरीका-

How to Access Your Laptop by Smartphone : स्मार्टफोन से कैसे ऐक्सेस करें लैपटॉप?

  • अपने स्मार्टफोन से लैपटॉप को ऐक्सेस करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में Chrome Remote Desktop एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है
  • अब गूगल के सर्च बार में जाएं, वहां Chrome Remote Desktop टाइप करें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें
  • यहां आप क्रोम रिमोट डेस्कटॉप के ऑप्शन पर टैप करें और सेटअप रिमोट एक्सटेंशन को डाउनलोड करें
  • अब एक्सटेंशन को क्रोम से कनेक्ट करेंगे, तो आपसे यहां पर परमिशन मांगी जाएगी
  • यहां आपको एक्सेप्ट एंड इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
  • इसके बाद आपको अपने लैपटॉप का नाम और पिन डालना है
  • ध्यान रखें कि आपको वही डीटेल डालना है, जो आपके लैपटॉप में सेव है
  • इसके बाद आपके स्मार्टफोन में वह नाम दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है
  • यह प्रॉसेस फॉलो कर आप अपने लैपटॉप को स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकेंगे.

What are the benefits of handling laptop from mobile phone : मोबाइल फोन से लैपटॉप हैंडल करने के क्या फायदे हैं?

मोबाइल फोन से लैपटॉप को हैंडल करने के आपको कई फायदे हैं. स्मार्टफोन में लैपटॉप इंस्टॉल करने के फायदों की बात करें तो पहली बात यह है कि इससे आप हर जगह लैपटॉप कैरी करने के बोझ से बच जाएंगे. इसके साथ ही, आप अपना काम जल्दी भी खत्म कर पाएंगे. यही नहीं, लैपटॉप में टाइपिंग स्पीड भले की कम हो, लेकिन फोन पर लगभग हर किसी की टाइपिंग स्पीड अच्छी होती है. ऐसे में क्रोम रिमोट डेस्कटॉप एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर आप अपना समय भी बचा सकते हैं.

Error 404 क्या है और यह वेबपेज पर कब दिखाई देता है, यहां जानें

Next Article

Exit mobile version