Loading election data...

Google Maps बचाएगा Traffic Challan से, ऐसे करें इस्तेमाल

Google Maps की मदद से कई लोगों ने नयी लोकेशन तक पहुंचने का रास्ता पता किया होगा या ट्रैफिक जाम से खुद को बचाया होगा. हम आपको एक खास फीचर के बारे में बताते हैं-

By Rajeev Kumar | September 15, 2024 1:26 PM
an image

Google Maps Saves Traffic Challan: हमारे देश में लाखों लोग अपनी गाड़ी चलाकर ऑफिस या काम करने की जगह पर जाते हैं. इसी क्रम में कई बार ट्रैफिक जाम भी मिल जाता है, तो कई जगह पुलिस चेकिंग में चालान कटने का भी डर होता है. गूगल मैप्स में कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो आपको इन व्यवधानों से बचा सकते हैं.

गूगल मैप्स का इस्तेमाल फायदेमंद

ट्रैफिक का नियम पालन करना हर किसी के लिए जरूरी होता है और यह सड़क पर चलनेवाले हम लोगों की ही सुरक्षा के लिए होता है. ऐसे में अगर आप सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान अपना समय बताना चाहते हैं, तो गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर आप अनावश्यक परेशानी से बच सकते हैं. दरअसल, गूगल मैप्स में कुछ ऐसे फीचर हैं, जो आपको ट्रैफिक जाम या ट्रैफिक चालान से बचा सकते हैं.

ट्रैफिक जाम और ट्रैफिक चालान से बचाएगा गूगल मैप्स

ट्रैफिक चालान और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए गूगल के पास तगड़ा जुगाड़ है. कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप अपनी गाड़ी को ट्रैफिक जाम और ट्रैफिक चालान से अपनी गाड़ी को बड़े ही आराम से बचा सकते हैं. यह काफी मददगार फीचर साबित होनेवाला है क्योंकि आप गूगल मैप का इस्तेमाल ट्रैफिक जाम और ट्रैफिक चालान से बच कर आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं.

गूगल मैप्स के ये फीचर्स आयेंगे काम

ट्रैफिक अलर्ट : यह फीचर यूजर को सड़क पर होनेवाली भीड़-भाड़ और दूसरी बाधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है. यह फीचर यूजर को ट्रैफिक जाम में फंसने से बचाने में मददगार साबित हो सकता है.

स्पीड कैमरा अलर्ट : यूजर को यह फीचर उन स्पीड कैमरों की जानकारी प्रदान करता है, जो रास्ते में आ रहे हैं. यह फीचर यूजर को स्पीड कैमरों से बचने में मदद कर सकता है.

स्पीड लिमिट वॉर्निंग : यह फीचर यूजर की स्पीड को ट्रैक करता है और अगर स्पीड लिमिट से अधिक तेजी से ड्राइव कर रहे हो, तो चेतावनी भी देता है. यह फीचर चालान कटने से बचाने में मदद कर सकता है.

गूगल मैप्स के इन फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए गूगल मैप्स ऐप में सेटिंग्स में जाना होगा. उसके बाद नेविगेशन टैब पर जाना होगा और ड्राइविंग ऑप्शन विकल्प को सेलेक्ट करना होगा. इन फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को टॉगल स्विच ऑन करना होगा.

सेफ ड्राइविंग के लिए जरूरी टिप्स

गूगल मैप्स के फीचर्स का उपयोग कर चालान कटने से बचा जा सकता है और सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं. साथ ही साथ, नीचे बताये गए कुछ टिप्स को फॉलो करना सुरक्षित ड्राइविंग के लिए फायदेमंद है-

ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करें

स्पीड लिमिट का पालन कर ही हमेशा गाड़ी चलाएं

वाहन की कंडीशन अच्छी रखें, उसका अच्छा रखरखाव सुनिश्चित करें

वाहन में हमेशा अपने ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और दूसरे आवश्यक दस्तावेज साथ रखें

सड़क पर वाहन सावधानी से चलाएं और रास्ते पर आने-जानेवाली अन्य वाहनों-लोगों-जानवरों के प्रति सजग रहें.

Tech Tips: बरसात के मौसम में गूगल मैप्स के साथ कर रहे हैं यात्रा, तो ऐसे रहें सुरक्षित

WhatsApp Live Location को कीजिए बाय-बाय, आ गया Google Plus Codes का जमाना

Apple Maps on Web: ऐपल मैप्स वेब ब्राउजर पर उपलब्ध, गूगल मैप्स के लिए बढ़ी चुनौती

Offline Google Maps: हो जाएं टेंशन फ्री, अब गूगल मैप्स के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं

Exit mobile version