How To Correct Sent Email: ई-मेल यानी इलेक्ट्रॉनिक मेल. ई-मेल यानी इंटरनेट के जरिये लंबी से लंबी चिट्ठी और डॉक्यूमेंट एक जगह से दूसरी जगह भेजने का तरीका. ई-मेल की बात होती है तो सबसे पहले जीमेल का नाम आता है. 180 करोड़ से अधिक यूजरबेस के साथ यह दुनिया के सबसे बड़ी ई-मेल सर्विस है. जीमेल गूगल की एक सर्विस है, जो यूजर्स को ई-मेल भेजने की सुविधा प्रदान करती है. जीमेल का ऐप ज्यादातर स्मार्टफोन्स में पहले से ही इंस्टॉल्ड होकर आता है. जीमेल से आप किसी भी व्यक्ति को ई-मेल भेज सकते हैं. यह डॉक्यूमेंट या फाइल भी अटैच कर शेयर करने की सुविधा अपने यूजर्स को देता है.
Gmail का Undo Send फीचर क्या है?
Gmail अपने यूजर्स को एक खास सुविधा देता है. अगर यूजर को ई-मेल भेज रहा है और उसमें कोई गलती हो जाए या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करना भूल जाए, तो इस स्थिति से निबटने के लिए जीमेल में एक खास फीचर मिलता है. इसका नाम अन-डू सेंड (Undo Send) फीचर है. यह एक बड़े काम का फीचर है. हम आपको बताएंगे कि यह फीचर क्या है और इसके काम करने का तरीका क्या है.
Undo Send फीचर कैसे काम करता है?
अन-डू सेंड फीचर के साथ जीमेल अपने यूजर्स को गलत या अधूरे ई-मेल भेजने के बाद उसे कैंसिल करने की सुविधा प्रदान करता है. ध्यान रहे कि यह फीचर ई-मेल भेजने के तुरंत बाद कुछ ही समय के लिए एक्टिव होता है. इस अवधि में आप अन-डू (Undo) बटन पर क्लिक कर भेजे गए ई-मेल को उसके डेस्टिनेशन पर पहुंचने से रोक सकते हैं. इसके बाद आप उस ई-मेल में जरूरी सुधार कर उसे दोबारा भेज सकते हैं.
Gmail का Undo Send फीचर कैसे यूज करें?
जीमेल का अन-डू सेंड फीचर बड़े काम का फीचर है. इसके माध्यम से यूजर अपनी गलती सुधार सकता है और महत्वपूर्ण जानकारी को गलत जगह जाने से भी बचाता है. आप भी अगर ई-मेल का अक्सर इस्तेमाल करते हैं, तो यह फीचर आपके लिए काम का है. इसे इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करें-
Email सेंड करें – किसी ई-मेल को ड्राफ्ट करें और भेजें
Undo Send बटन देखें – ई-मेल भेजने के तुरंत बाद आपके जीमेल इंटरफेस में स्क्रीन पर नीचे Undo Send दिखाई देगा
Undo Send बटन पर क्लिक करें – सेंड किये हुए ई-मेल को अगर कैंसिल करना चाहते हैं, तो Undo Send बटन पर क्लिक करेंEmail अन-सेंड हो गया- Undo Send बटन क्लिक करने पर आपका भेजा गया ई-मेल अन-सेंड हो जाएगा और यह ई-मेल रिसीवर तक नहीं पहुंचेगा.
How to Find Aadhaar Number Online: भूल गए हैं अपना आधार नंबर तो टेंशन न लें, फोन से ऐसे लगा लें पता
Deleted WhatsApp Message: आपके फोन में ही है व्हाट्सऐप के डिलीटेड मैसेज देखने का जुगाड़
Gmail Tips: जीमेल से ऐसे हटाएं बेकार के मैसेज, बचाएं स्टोरेज का पैसा
बिना फोन नंबर के चलाएं WhatsApp, तरीका है बड़ा आसान