13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paytm FASTag की लास्ट डेट आज, जानें डीएक्टिवेट करने का तरीका

PayTm FASTag में अगर बैलेंस है तो उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लें और किसी अन्य रजिस्टर्ड इश्यूअर से नया प्राप्त करने के लिए अपना पेटीएम फास्टैग बंद कर दें.

Paytm FASTag Deactivate : पेटीएम फास्टैग यूजर्स के लिए काम की खबर है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की तरफ से जारी फास्टैग को आप आज यानी 15 मार्च 2024 के बाद से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि आज के बाद आपका फास्टैग ऑटोमैटिकली काम करना बंद कर देगा.

देशभर के लाखों आउटलेट्स और दुकानों में इस्तेमाल हो रहे पेटीएम को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई खबरें सामने आ रही हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई की रोक के बाद कंपनी कई बदलाव से गुजर रही है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब फास्टैग प्रोवाइडर्स की लिस्ट में भी शामिल नहीं है.

Paytm FASTag: पेटीएम फास्टैग यूजर्स इस दिन तक किसी अन्य बैंक से खरीद लें नया फास्टैग

15 मार्च यानी आज के बाद पेटीएम वाले फास्टैग काम करना बंद कर देंगे. दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फास्टैग के लिए जिन 32 बैंकों की लिस्ट जारी की है, उसमें पेटीएम पेमेंट बैंक का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में अगर आप भी पेटीएम फास्टैग यूजर हैं, तो हर हाल में आपको अपना फास्टैग बदलना होगा.

पेटीएम वाले फास्टैग को बदलने के लिए आपको सबसे पहले फास्टैग को बंद करने की रिक्वेस्ट डालनी होगी. इसके लिए आपको फास्टैग पेटीएम पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद हेल्प ऑप्शन पर जाना है. यहां पर आपको फास्टैग बंद करने का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करेंगे, तो आपका फास्टैग पेटीएम बैंक से बंद हो जाएगा.

Paytm Payments Bank Deadline: 15 मार्च के बाद पेटीएम पर क्या चलेगा और क्या नहीं

Paytm FASTag को कैसे करें डीएक्टिवेट?

  • पेटीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाएं
  • अब आपको स्क्रीन के बाईं ओर पेटीएम के प्रोफाइल आइकॉन पर जाना है
  • अब स्क्रॉल कर नीचे की ओर हेल्प एंड सपोर्ट पेज के ऑप्शन पर क्लिक करें  अब आपको हेल्प एंड सपोर्ट में बैंकिंग सर्विस एंड पेमेंट्स का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें
  • अब आपको फास्टैग के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब नये पेज पर चैट विद अस सेक्शन में क्लिक कर कस्टमर केयर से कनेक्ट हो जाएं
  • आपको कस्टमर केयर से अपना पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट करने के लिए कहना है
  • इसके बाद आपसे कुछ पर्सनल डीटेल मांगी जाएगी और कुछ दिशानिर्देश फॉलो करने होंगे
  • ऐसा करने के बाद आपका पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट हो जाएगा और इसका नोटिफिकेशन आपको आपके रजिस्टर्ड मेल पर सेंड कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें