22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PhonePe AutoPay: फोनपे से हर महीने कट रहे हैं पैसे, सेटिंग में कर लें छोटा सा बदलाव, बन जाएगा आपका काम

PhonePe AutoPay: अगर आपके भी फोनपे से हर महीने पैसे कट रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है. इस लेख में फोनपे ऑटोपे को बंद करने के तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं. इन तरीकों के बारे में जानने के लिए पढ़ लीजिए यह लेख.

PhonePe AutoPay: टेक्नोलॉजी के इस डिजिटल युग में डिजिटल पेमेंट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लोग डिजिटल पेमेंट के लिए फोनपे, पेटीएम और गूगल पे जैसे प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं. कई दफा ऐसा होता है कि बिना ट्रेंजेक्शन के ही पैसे कट जाते हैं. ऐसे में इनके उपयोग को लेकर सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.

PhonePe में ऑटोपे कैसे हो जाता है एक्टिवेट?

डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे के जरिए जैस ही आप कुछ सुविधाओं का एक बार के लिए सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो ऑटोपे खुद से चालू हो जाता है. अगले रिन्यूअल के लिए नहीं चाहते हुए भी उसकी सब्सक्रिप्शन अमाउंट आपके खाते से खुद कट जाता है. ऐसे में इससे बचने के लिए आपको अपने फोनपे में एक छोटा सा बदलाव करना होगा.

आप भी फोनपे का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी एक सेटिंग को चेक कर लेना बेहद जरूरी है, वरना आपके अकाउंट के पैसे सफाचट हो जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा. दरअसल, फोनपे में एक ऑटोपे का फीचर्स होता है, जिससे बिल जारी होते ही आपके खाते से राशि कट जाती है. हालांकि, इसके फायदे के साथ नुकसान भी है.

PhonePe पर ऑटोपे बंद करने का क्या है तरीका?

1. इसके लिए फोनपे अकाउंट को ओपन करें.
2. फिर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
3. जैसे ही आप टैप करेंगे आपके सामने पेमेंट मैनेजमेंट ऑप्शन दिखाई देगा.
4. पेमेंट मैनेजमेंट वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा.
5. फिर आपको ऑटोपे का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करना है.
6. यहां पर आपको जो भी सब्सक्रिप्शन या बिल के लिए ऑटोपे दिख रहा होगा, उसे पॉज कर दें.
7. इसके बाद आपके खाते से पैसे कटने बंद हो जाएंगे.

PhonePe यूजर्स अब UAE में भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट, NEOPAY के साथ हुई डील

Indus Appstore: गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर को टक्कर दे पाएगा PhonePe का नया ऐप स्टोर?

PhonePe के अलग होने से Flipkart को लगा झटका, Walmart ने कही यह बात

Indus App Store: भारत का अपना ऐप स्टोर की लॉन्चिंग आज, प्लेस्टोर की बढ़ी टेंशन

Indus Appstore की लॉन्चिंग से हुई शुरुआत, भारतीय टेक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रही सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें