How to Find Aadhaar Number Online: भूल गए हैं अपना आधार नंबर तो टेंशन न लें, फोन से ऐसे लगा लें पता

How to Find Aadhaar Number Online: अगर आपका भी आधार कार्ड खो गया है या आप अपने आधार नंबर भूल गए हैं, तो आज के इस टेक टिप्स में आधार नंबर को ऑनलाइन पता करने के तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं. इसके लिए पढ़ते जाएं यह लेख.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 22, 2024 1:24 PM

How to Find Aadhaar Number Online: आज के समय में आधार कार्ड हर आधिकारिक कार्य के लिए पहचान और एड्रेस प्रूफ के लिए इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में अगर किसी का आधार कार्ड खो जाए, तो उस स्थिति में काफी परेशानी होती है और कई दफा ऐसा होता है कि आधार कार्ड का नंबर हमें याद ही नहीं रहता और अचानक से आधार नंबर की जरूरत पड़ जाती है. इस तरह की परेशानियों से बचने के कुछ टिप्स आज के इस आर्टिकल में जानेंगे.

आधार नंबर पता करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

  1. खोए हुए आधार नंबर का पता लगाने के लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid) पर जाना होगा.
  2. यहां पर आधार कार्ड में दर्ज नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा को फिल करना होगा.
  3. इसके बाद Send OTP पर टैप करना होगा.
  4. जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे अगले पेज पर आपके आधार से जुड़ी हर एक जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
  5. फिर आप अपने आधार कार्ड को यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

स्कैम या फ्रॉड से बचने के लिए मास्क आधार यूज कर सकते हैं. मास्क आधार पर आधार नंबर पूरा नजर नहीं आता है. इसमें कुछ कटा हुआ आधार नंबर होता है. इस आधार का इस्तेमाल वहां कर सकते हैं, जहां आपको थोड़ा कुछ सस्पिशियस लगे. मास्क आधार में आधार कार्ड के अन्तिम 4 अंक ही दिखाई देता है.

Aadhaar Tips: ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए ऐसे लॉक करें आधार बायोमेट्रिक

Aadhaar अब बिना फिंगरप्रिंट के भी बन जाएगा, काम आयेगी यह तकनीक; UIDAI ने किया बड़ा बदलाव

Aadhaar Online Verification: आधार से कौन सा नंबर या ईमेल लिंक्ड है? जानने के लिए UIDAI लाया नयी सुविधा

Aadhaar Card: जन्म तिथि के सबूत के तौर पर आधार कार्ड मान्य नहीं! पढ़ें क्या है नया अपडेट

आधार कार्ड के जरिए होने वाले फ्रॉड से खुद को रखे सुरक्षित, बायोमेट्रिक्स को ऐसे करें लॉक

Next Article

Exit mobile version