Loading election data...

10 सेकेंड में SMS पर पाएं Voter Slip, इस नंबर पर भेजना है एक मैसेज

Voter Slip On SMS: हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे आसानी से अपना वोटर स्लिप कैसे पा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | November 13, 2024 11:11 AM
an image

How To Get Voter Slip on SMS: देश के दो राज्यों- झारखंड (Jharkhand) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनावों (VidhanSabha Chunav) के लिए वोटिंग का सिलसिला शुरू हो रहा है. हम यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि चुनाव में वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट होता है. हम आज आपको बताएंगे कि आप घर बैठे आसानी से अपना वोटर स्लिप कैसे पा सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपको वोटर आईडी कार्ड की डीटेल जाननी है तो आपको किस नंबर पर मैसेज करना होगा.

SMS द्वारा वोटर पर्ची निकालें

अगर आपको भी अब तक वोटर स्लिप (Voter Slip) नहीं मिली है, तो आप चुटकियों में इसे हासिल कर सकते हैं. आप घर बैठे 1950 नंबर पर SMS भेज कर महज 10 सेकेंड में वोटर पर्ची हासिल कर सकते हैं. वोटिंग परसेंटेज (Voting Percentage) बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने SMS द्वारा वोटर पर्ची निकालने की सुविधा शुरू की है.

SMS द्वारा वोटर पर्ची कैसे निकालें?

SMS द्वारा वोटर पर्ची निकालने के लिए मतदाता को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर ECI (आपका वोटर आईडी नंबर) डालकर 1950 नंबर पर SMS करना है. इसके बाद आपको चुनाव आयोग की तरफ से धन्यवाद का मैसेज आएगा. SMS करने के 10 सेकंड के अंदर आपको वोटर पर्ची मिल जाएगी.

झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर आज मतदान

आज विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर आज मतदान होगा. निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है. इसके साथ ही, सभी मतदाता वोट करें, इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. पाठकों से हमारी अपील है कि आप भी मतदान जरूर करें.

Voter ID Card से लेकर पोलिंग बूथ तक की जानकारी बस एक SMS पर पाएं, तरीका बड़ा आसान

Check PF Balance on Phone: बिना ऐप या पासवर्ड के, फोन पर ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

ALERT: आपका भी इंस्टाग्राम हो सकता है हैक, सावधान रहें और ये तरीके अपनाएं

Exit mobile version