22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tech Tips: पब्लिक वाई-फाई का पासवर्ड जानने में काम आयेंगे ये ट्रिक्स

Public WiFi Password Tech Tips : रेलवे स्टेशन, पार्क, हॉस्पिटल सहित कई जगहों पर आजकल फ्री वाई-फाई मिल जाता है, जहां से लोग अपने फोन या लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं. हम आपको बताते हैं कि आप पब्लिक वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं-

Public WiFi Password Tech Tips : स्मार्टफोन में आज सबसे जरूरी चीज इंटरनेट हो गया है. फोन में इंटरनेट न हो तो वह किस काम का. इंटरनेट की हमें ऐसी आदत लग चुकी है कि हम बिना इंटरनेट के एक दिन भी काटना मुश्किल है. आज की तारीख में फोन में मिलनेवाले इंटरनेट डेटा तो सस्ता हो ही चुका है, लेकिन उसकी भी एक लिमिट है. तब काम आता है पब्लिक वाई-फाई. आजकल रेलवे स्टेशन से लेकर पार्क या हॉस्पिटल में फ्री वाई-फाई मिल ही जाता है, जहां से लोग अपने फोन या लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं. हम में से कई लोग यह नहीं जानते कि फ्री पब्लिक वाई-फाई की सुविधा कैसे उठायी जा सकती है. तो आइए जानते हैं कि आप पब्लिक वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं-

Public WiFi Password जानने का तरीका

पब्लिक प्लेस पर जाएं, तो आपको सबसे पहले अपना ब्राउजर ओपन करना है. इसमें आपको Wifi Map टाइप करना है. सबसे ऊपर में आपको वाई-फाई मैप दिखाई देगा. इस पर आपको क्लिक करना है. ऐसा करते ही आसपास के जितने भी वाई-फाई होंगे, वो आपको विजिबल हो जाएंगे. आप इस पर क्लिक कर वाई-फाई मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Tech Tips: इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरना भी है एक कला, सीख गए तो कहलाएंगे उस्ताद

रेलवे स्टेशन पर भी फ्री वाई-फाई लगा रहता है, लेकिन कई बार हम यह नहीं जान पाते कि इससे कैसे कनेक्ट करना है. आइए जानते हैं स्टेशन पर फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल करने का तरीका –

सबसे पहले अपने फोन पर वाई-फाई की सेटिंग ऑन करें और नेटवर्क सर्च करना है. आपको इस पर रेलवे के नाम का नेटवर्क दिखाई देगा. अपने मोबाइल ब्राउजर में railwire.co.in वेबपेज ओपन कर लें. इसके बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा. रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में आपको ओटीपी डालना है. अब आप रेलवायर से जुड़ जाएंगे. अब आप मुफ्त में इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं.

Apple ID का पासवर्ड भूल गए तो टेंशन न लें, चुटकियों में ऐसे रिसेट करें

वाई-फाई का ऐक्सेस पाने के लिए आप ऊपर बताये गए उपायों के अलावा भी प्ले स्टोर से कई तरह के ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं-

1. वाई-फाई पासवर्ड ब्रेकर, 2. वाई-फाई हैकर पासवर्ड सिम्युलेटर, 3. वाई-फाई एंड राउटर पासवर्ड फाइंडर. ध्यान रहे कि ये थर्ड पार्टी ऐप्स हैं और इनमें यूजर का डेटा हैकर्स के निशाने पर होता है. ऐसे में इनका इस्तेमाल संभल कर ही करें.

Cheap and Best Laptop: ब्रांडेड लैपटॉप्स पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, आधे दाम पर खरीदें

कितना सुरक्षित है पब्लिक वाई-फाई?

पब्लिक वाई-फाई जरूरत पड़ने पर हम कनेक्ट तो हो जाते हैं, लेकिन आम तौर पर यह सुरक्षित नहीं माना जाता है. इसकी वजह यह है कि ऐसे वाई-फाई का ऐक्सेस सबके पास होता है. इसके माध्यम से कोई भी हैकर आपके डिवाइस को आसानी से ऐक्सेस कर सकता है और ईमेल, बैंक अकाउंट डिटेल, सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड क्रेडेंशियल्स सहित निजी जानकारियां, हैकर्स पब्लिक वाई-फाई के जरिये चुरा सकते हैं. इससे आपके डिवाइस में वायरस भी प्रवेश पा सकता है. ऐसे में सोच-समझकर पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करें.

पब्लिक वाई-फाई के लिए पासवर्ड कैसे पता करें?

पब्लिक वाई-फाई का पासवर्ड जानने के लिए अपने ब्राउजर में “Wifi Map” टाइप करें। वहां आपको आसपास के उपलब्ध वाई-फाई नेटवर्क दिखाई देंगे, जिन्हें आप मुफ्त में कनेक्ट कर सकते हैं।

रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई का उपयोग कैसे करें?

रेलवे स्टेशन पर अपने फोन की वाई-फाई सेटिंग्स ऑन करें और “railwire.co.in” वेबसाइट खोलें। वहां अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें, और आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे पासवर्ड के रूप में उपयोग करके कनेक्ट करें।

क्या पब्लिक वाई-फाई सुरक्षित है?

पब्लिक वाई-फाई आमतौर पर सुरक्षित नहीं होता है क्योंकि इसका ऐक्सेस सभी के लिए खुला होता है। इससे हैकर्स आपकी निजी जानकारियों तक पहुँच सकते हैं।

क्या मैं ऐप्स की मदद से वाई-फाई पासवर्ड जान सकता हूँ?

हाँ, आप प्ले स्टोर से वाई-फाई पासवर्ड ब्रेकर और अन्य संबंधित ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन सावधानी बरतें क्योंकि ये थर्ड पार्टी ऐप्स आपके डेटा के लिए खतरा बन सकते हैं।

क्या पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करते समय मुझे कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए?

जी हाँ, पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करते समय अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें और सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अपडेटेड हो।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें