Loading election data...

How to Make Money on YouTube: ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी की तरह आप भी महीने में कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे

How to Make Money on YouTube: झारखंड के ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी आजकल सुर्खियों में हैं. लगभग बीस साल से ट्रक चला रहे यूट्यूब के जरिये हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं. आप भी कर सकते हैं ऐसा, जानिए कैसे-

By Rajeev Kumar | August 29, 2024 7:15 AM
an image

How to Make Money on YouTube: झारखंड के ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी आजकल सुर्खियों में हैं. लगभग बीस साल से ट्रक चला रहे राजेश की जिंदगी में यूट्यूब एक बड़ा बदलाव लेकर आया.

राजेश रवानी ट्रक चलाने के साथ अपने वीडियो ब्लॉग्स बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हैं. पिछले दिनों दिग्गज उद्योगपति आनंद हाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में उनकी चर्चा की थी.

How to make money on youtube: ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी की तरह आप भी महीने में कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे 3

राजेश रवानी को लेकर क्या चर्चा है?

ट्रक डाइवर से यूट्यूबर बने राजेश के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की संख्या धीरे-धीरे बढ़कर 19 लाख के पास पहुंच गई है. हाल ही में एक पॉडकास्ट के बाद राजेश चर्चा में आ गए हैं.

पिछले कई सालों से ट्रक चलाकर हर महीने हजारों में कमानेवाले राजेश अब यूट्यूब के जरिये हर महीने लाखों रुपये कमा लेते हैं. इस कमाई से उन्होंने एक नया घर भी बनवा लिया है.

यूट्यूब वीडियोज के जरिये कितना कमा लेते हैं राजेश रवानी?

राजेश रवानी ने पॉडकास्ट पर बात करते हुए बताया कि वे ट्रक चलाकर महीने में 30 हजार रुपये तक कमाते हैं. वहीं, यूट्यूब वीडियोज के जरिये वह एक महीने में 10 लाख रुपये तक कमा चुके हैं.

यूट्यूब पर अपने पहले वीडियो के बारे में राजेश ने बताया कि शुरू में वह वॉयसओवर के साथ वीडियो पोस्ट करते थे, बाद में उनके व्यूअर्स ने उन्हें अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा.

How to make money on youtube: ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी की तरह आप भी महीने में कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे 4

राजेश रवानी के वीडियोज कौन बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करता है?

राजेश रवानी ने बताया कि तब उनके बेटे ने उनका चेहरा दिखाते हुए एक वीडियो बनाया और पोस्ट किया. उस वीडियो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और उसपर 4.5 लाख से ज्यादा व्यूज आये.

यूट्यूब चैनल पर अपने व्लॉग्स शेयर करने के साथ ही साथ राजेश ट्रक भी चलाते हैं. अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने परिवार को देते हैं.

यूट्यूब से पैसा कैसे कमा सकते हैं?

आप भी यूट्यूब के जरिये पैसा काम सकते हैं. इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने और कुछ शर्तों को पूरा करने की जरूरत होगी.

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कम से कम 500 सब्सक्राइबर्स चाहिए होते हैं. इसके साथ ही, आपके चैनल पर 3 वीडियो भी अपलोड होने चाहिए.

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कितने वॉच आवर्स और कितने यूट्यूब शॉर्ट्स के व्यूज जरूरी?

यूट्यूब चैनल पर पिछले एक साल में 3000 वॉच आवर्स होने चाहिए या पिछले 90 दिनों में 30 लाख यूट्यूब शॉर्ट्स के व्यूज होने चाहिए.

चैनल मॉनेटाइज हो जाएगा, तो आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आपके कंटेंट की क्वाॅलिटी और रीच पर कमाई निर्भर होती है.

Exit mobile version