WhatsApp पर आया नया प्राइवेसी फीचर, DP का स्क्रीनशॉट लेना नामुमकिन

WhatsApp Privacy Feature: व्हाट्सऐप का नया फीचर आपकी प्रोफाइल पिक्चर को स्क्रीनशॉट से सुरक्षित रख सकेगा. अब कोई आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है

By Rajeev Kumar | March 15, 2024 12:39 PM
an image

WhatsApp New Feature: दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म्स में से एक, व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय – समय पर नये फीचर्स लाता है और मौजूदा फीचर्स को अपग्रेड भी करता है.

व्हाट्सऐप को पूरी दुनिया में लगभग 300 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं. इस का इस्तेमाल केवल चैटिंग के साथ – साथ वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए भी किया जाता है.

WhatsApp Trick: 4 स्मार्टफोन में 1 व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने का ये है सीक्रेट तरीका

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए समय समय पर नये फीचर्स लाती है. इसी क्रम में व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर राेलआउट कर दिया है.

व्हाट्सऐप की लोकप्रियता का प्रमुख कारण इसमें मिलने वाले प्राइवेसी वाले फीचर्स भी हैं. अब व्हाट्सऐप ने प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए एक नया फीचर पेश किया है. इंस्टैंट मैसेंजर ने अब प्रोफाइल फोटो स्क्रीनशॉट ब्लॉक कर दिया है.

WhatsApp चलाएं बिना इंटरनेट के, ये रही कमाल की ट्रिक

व्हाट्सऐप के कॉन्टैक्ट में मौजूद यूजर्स अब तक किसी की भी प्रोफाइल फोटो को स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते थे, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे. अब कोई भी किसी के प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा.

व्हाट्सऐप पिछले कुछ महीनों से इस फीचर पर काम कर रहा था. पहले कंपनी ने इस फीचर का बीटा वर्जन रिलीज किया, अब इसे सभी यूजर्स को फेजवाइज रोलआउट किया जा रहा है.

WhatsApp और Instagram पर भ्रामक सूचना फैलने से रोकेगा Meta, कर ली तगड़ी तैयारी

व्हाट्सऐप का यह अपडेट अगर आपको नहीं मिला है, तो कुछ दिन इंतजार कर लीजिए. आपको जल्द ही अपडेट का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इस अपडेट के बाद किसी के लिए किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेना मुश्किल हो जाएगा.

WhatsApp Tips: फोटो और वीडियो से भरा है व्हॉट्सऐप? जानें बैकअप का आसान तरीका

Exit mobile version