WhatsApp आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हम अपने दोस्तों, परिवार और ऑफिस के साथ जुड़े रहने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला मैसेज भेजकर उसे डिलीट कर देता है और हम जान नहीं पाते कि उसमें क्या लिखा था. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि डिलीट हुआ मैसेज कैसे देखा जाए, तो यह आर्टिकल आपके लिए है.
मेथड 1: नोटिफिकेशन हिस्ट्री की मदद से डिलीट हुए मैसेज देखें
अगर आपके फोन में Notification History फीचर मौजूद है, तो आप बड़ी आसानी से डिलीट हुए मैसेज देख सकते हैं
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
सेटिंग्स खोलें : सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएंनोटिफिकेशन सेक्शन पर जाएं : यहां से Apps & Notifications या Notifications विकल्प को चुनें
Notification History खोजें : कुछ फोन्स में यह ऑप्शन Advanced Settings के अंदर मिलेगा
इसे Enable करें : अगर यह पहले से ऑन नहीं है, तो इसे चालू करें
अब डिलीट हुए मैसेज देखें : जब भी कोई आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर देगा, आप इसे Notification History में जाकर देख सकते हैं.
पॉइंट टू नोट :
iPhone यूजर्स के लिए : iOS में Notification History का पूरा ऐक्सेस नहीं मिलता, इसलिए iPhone यूजर्स पूरी तरह से डिलीट हुए मैसेज नहीं देख पाएंगे.
मेथड 2 : थर्ड-पार्टी ऐप्स से डिलीट हुए मैसेज देखें
अगर आपके फोन में Notification History फीचर नहीं है, तो आप थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से भी डिलीट हुए मैसेज देख सकते हैं.
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड :
Play Store खोलें और All Deleted Messages Recovery या Notification History Log ऐप को डाउनलोड करेंऐप को इंस्टॉल करें और आवश्यक Permissions (Notification Access) को Allow करें
अब जब भी कोई मैसेज डिलीट करेगा, यह ऐप उसे सेव कर लेगा
ऐप खोलें और डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ें.
पॉइंट टू नोट :
इन ऐप्स को Notification और Accessibility ऐक्सेस देना होगा, ताकि ये आपके मैसेज स्टोर कर सकें.
अगर आप WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज देखना चाहते हैं, तो Notification History और थर्ड-पार्टी ऐप्स आपकी मदद कर सकते हैं. अगर आपके फोन में Notification History फीचर नहीं है, तो आप थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, iPhone यूजर्स के लिए यह सुविधा सीमित है.
अब आप आसानी से डिलीट हुए WhatsApp मैसेज देख सकते हैं और कोई भी जरूरी जानकारी मिस नहीं होगी.
WhatsApp Status Secret Trick: चुपके से देखें किसी का भी स्टेटस, कर लें यह आसान सेटिंग