Google Search से चुटकियों में हट जाएगा Deepfake Content, तरीका है बड़ा आसान

How To Remove Deepfake Content: गूगल ने सर्च से नॉन कंसेंट वाले अश्लील डीपफेक रिजल्ट को हटाने की रिक्वेस्ट के प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए नया तरीका भी पेश किया है.

By Rajeev Kumar | August 23, 2024 4:42 PM
an image

How To Remove Deepfake Content: गूगल ने हाल ही में डीपफेक एडल्ट कंटेंट से बचने के लिए सर्च में बदलाव किये हैं. इसमें सर्च रैंकिंग एल्गोरिदम में एडजस्टमेंट शामिल है. इसे सर्च में डीपफेक कंटेंट को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है.

कंपनी ने गूगल सर्च से नॉन कंसेंट वाले डीपफेक पोर्न रिजल्ट को हटाने की रिक्वेस्ट के प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए नया तरीका भी पेश किया है. गूगल का डीपफेक टूल एक रिमूवल रिक्वेस्ट है, जिसे यूजर्स जेनरेट कर सकते हैं.

कैसे-कैसे क्या करना है?

अगर आप चाहते हैं कि सर्च रिजल्ट में डीपफेक एडल्ट कंटेंट नहीं दिखे, तो आपको एक रिमूवल रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा. इसके लिए नीचे बताये गये स्टेप्स फॉलो करें-

सबसे पहले गूगल सपोर्ट पेज पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करें
अब आपको स्टार्ट रिमूवल रिक्वेस्ट पर क्लिक करना है
गूगल कई सवाल पूछेगा, आप व्यक्तिगत कंटेट हटाने के लिए रिक्वेस्ट क्यों कर रहे हैं

यह आपसे कंटेट के प्रकार को विस्तार से जानकारी देने और अगर कोई हो, तो सपोर्टिंग कंटेंट ऐड करने को भी कहेगा
इस बात का ध्यान दें कि भारत के लिए एक रीजन स्पेसिफिक फॉर्म है, इसके लिए यहां क्लिक करें
सभी सवालों का जवाब देने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना है

इसके लिए गूगल के वेरिफिकेशन के लिए इंतजार करें
अगर गूगल आपके रिक्वेस्ट को वेरिफाई करता है, तो आप आगे बढ़ सकते हैं

साथ ही, समान नाम या समान व्यक्ति वाली कंटेंट को आगे फिल्टर किया जाएगा

इससे फोटो के किसी भी डुप्लिकेट को भी हटा दिया जाएगा.

Tech Tips : पर्सनल फोटो वायरल हो तो ऐसे करें डिलीट, जान लीजिए तरीका

क्या है डीपफेक, क्यों हो रही है इसकी चर्चा, जानें भारत में इसको लेकर क्या है नियम?

सचिन और सारा तेंदुलकर से पहले ये सेलिब्रिटीज हो चुके हैं डीपफेक का शिकार, लंबी है लिस्ट

Deepfake Explained: क्या होता है डीपफेक, कैसे बचें इससे और फेक वीडियो की कहां करें शिकायत?

Exit mobile version