5 रुपये के नोट के बदले 100000 रुपये… इस ऑफर का Fact Check होश उड़ा देगा
Fact Check: इस पोस्ट को सच मानकर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. फैक्ट चेक में यह पता चला है कि पुराने सिक्के और नोट खरीदने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है.
Fact Check: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर कुछ खास सीरीज के पुराने नोट और सिक्के बदलने पर लाखों रुपये मिलने का दावा किया जा रहा है. इस पोस्ट को सच मानकर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. फैक्ट चेक में यह पता चला है कि पुराने सिक्के और नोट खरीदने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है. ऐसे में इस पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है.
भ्रामक पोस्ट में क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया प्लैटफाॅर्म फेसबुक पर करेंसी बायर्स नाम के एक पेज ने हाल ही में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि भारतीय पुराने दुर्लभ सिक्के और बैंकनोट को सीधे असली मुद्रा में कैसे बेचें. इसके अलावा, इस पोस्ट में एक व्यक्ति की आवाज द्वारा इन सिक्कों और नोटों को बेचने की पूरी प्रक्रिया बतायी गई है. इस भ्रामक वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 600 से ज्यादा लोग अब तक इसे शेयर कर चुके हैं. लाइक्स और शेयर्स की यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
सावधानी है जरूरी
जब भी ऐसे पोस्ट्स आप देखें और नोट के बदले पैसे बनाने का ऑफर आपको मिले, तो ऐसे पोस्ट्स से आप सावधान रहें. आगे बढ़ने से पहले यह जरूर चेक करें कि वेबसाइट्स वास्तव में किसी खास नोट या सिक्के के लिए बतायी गई राशि की पेशकश करती हैं या नहीं, इसकी पुष्टि कर लें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी पुराने सिक्कों और नोटों की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त के बारे में चेतावनी जारी कर चुका है.