29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

YouTube पर वॉच हिस्ट्री को टर्न ऑफ और डिलीट कैसे करें? ये रहा आसान तरीका

अगर आप Youtube पर कोई Video सर्च करते हैं तो अगली बार कोई Video सर्च करने पर पहले Search किये वीडियो का Suggestion दिखाई देता हैं, और यह सारी हिस्ट्री हमारे Gmail अकाउंट के साथ Youtube पर सेव होती है. अगर आपको लगता है कि इसे डिलीट कर देना चाहिए तो आप ऐसा कर सकते हैं. हम इसका आसान तरीका बताते हैं -

How To Turn Off Delete YouTube Watch History : गूगल (Google) के वीडियो प्लैटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर आपको कई तरह के वीडियो देखते हैं. आप जब Youtube पर किसी एक कैटेगरी की वीडियो देखते हैं. तब आपको यूट्यूब द्वारा उसी प्रकार के वीडियोज सजेस्ट किये जाते हैं. वहीं, अगर आप Youtube पर कोई Video सर्च करते हैं तो अगली बार कोई Video सर्च करने पर पहले Search किये वीडियो का Suggestion दिखाई देता हैं, और यह सारी हिस्ट्री हमारे Gmail अकाउंट के साथ Youtube पर सेव होती है.

क्या हम Youtube की Search और Watch History को डिलीट कर सकते हैं?

क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है और इससे यूट्यूब और हमें क्या फायदा होता है. क्या हम Youtube की Search और Watch History को डिलीट कर सकते हैं? तो इसका जवाब है- हां. अगर आपने अपना गूगल ऐक्सेस किसी और से शेयर कर रखा है तो आपको अपने व्यूइंग हिस्ट्री यानी यू्ट्यूब पर देखे गए कंटेंट की प्राइवेसी का ख्याल आ सकता है. अगर आपको लगता है कि इसे डिलीट कर देना चाहिए तो आप ऐसा कर सकते हैं. हम आपको इसका आसान तरीका बताते हैं –

YouTube पर वॉच हिस्ट्री को टर्न ऑफ और डिलीट करने के लिए, आप निम्नलिखित सिंपल स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –

  • YouTube पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग इन करें

  • टॉप राइट कॉर्नर में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें

  • Your data in YouTube ऑप्शन पर जाएं

  • नीचे स्क्रॉल करते हुए Manage your YouTube Watch History पर टैप करें

  • यहां Delete ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें

  • ऐसा करने पर Delete, Delete Custom Range और Delete All Time ऑप्शन मिलेंगे

  • अब आपको जो भी ऑप्शन चुनना हो, किसी एक को चुनकर हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं.

Also Read: YouTube डिलीट करने जा रहा है ऐसे वीडियोज, कहीं आपने भी तो नहीं देख लिये!

वेबसाइट पर यूट्यूब हिस्ट्री ऐसे डिलीट करें –

  • सबसे पहले कंप्यूटर और लैपटॉप पर यूट्यूब ओपन करना है

  • अब आपके सामने होमपेज ओपन होगा

  • यहां पर लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

  • यहां आपको History ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें

  • टैप करने पर Clear all watch history ऑप्शन पर क्लिक करना है

  • ऐसा करने से YouTube में आपकी वॉच हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.

YouTube पर Watch History को ऑटो डिलीट करने का भी है ऑप्शन –

  • सबसे पहले आपको मोबाइल पर यूट्यूब ओपन करना है

  • राइट कॉर्नर में बने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें

  • इसके बाद योर डेटा इन यूट्यूब ऑप्शन पर क्लिक करना है

  • अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करके मैनेज योर यूट्यूब वॉच हिस्ट्री ऑप्शन पर टैप करना है

  • यहां ऑटो-डिलीट ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें

  • क्लिक करने पर टाइम ड्यूरेशन सेलेक्ट करें और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

  • ऐसा करने पर ऑटो डिलीट फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और तय समय पर हिस्ट्री अपने आप डिलीट हो जाएगी.

Also Read: Google Chrome के लिए आ रहा बड़ा अपडेट, हैकर्स की बढ़ जाएगी टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें