YouTube Search History कहीं वायरल ना हो जाए, तुरंत ऑन करें यह सेटिंग
YouTube Search History: आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कहीं आपके साथ ऐसा न हो जाए, उससे पहले जानें यह जरूरी ट्रिक-
YouTube Search History: 2024 का आईपीएल सीजन बीत चुका है लेकिन राजस्थान रॉयल्स टीम का एक खिलाड़ी आजकल सुर्खियों में है और वह भी अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि अपनी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री की वजह से. खिलाड़ी का नाम है रियान पराग और उनकी यूट्यूब हिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
बात दरअसल यह है कि रियान पराग 27 मई को अपने यूट्यूब चैनल पर एक गेमिंग सेशन के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे. इसमें इस दौरान वे कॉपीराइट फ्री म्यूजिक सर्च कर रहे थे. इस बीच उनकी सर्च हिस्ट्री सामने दिखाई देने लगी. इस दौरान रियान पराग अपनी स्क्रीन को हाईड करना शायद भूल गए होंगे, और उनके म्यूजिक सर्च करते समय कई कीवर्ड नजर आने लगे. इसमें सबसे ऊपर सारा अली खान और अनन्या पांडे हॉट जैसे कीवर्ड दिखाई देने लगे. इसके बाद तो रियान पराग की लाइव स्ट्रीमिंग के स्क्रीनशॉट और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगे हैं.
आप बरतें यह सावधानी
रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री वायरल होने के बाद आपका भी यह सोचना लाजिमी होगा कि कहीं हमारी सर्च हिस्ट्री किसी ने देख ली तो क्या होगा. हम आज आपको इसका समाधान बताएंगे, जिससे आप कभी इस तरह की मुसीबत में नहीं फंसेंगे. आपको बस इस प्रॉसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना है-
YouTube का इस्तेमाल अगर आप डेस्कटॉप पर करते हैं, तो सर्च हिस्ट्री देखने के लिए My Activity पेज पर जाइए
My Activity पेज पर आप अपनी सर्च हिस्ट्री के साथ वह वीडियो देख सकते हैं, जिसे आपने प्लैटफाॅर्म पर देखा है या सर्च किया है
YouTube पर सर्च हिस्ट्री को रिकॉर्ड करने से रोकने के लिए यह ऑप्शन ऑफ कर दें. इसके बाद यूट्यूब आपकी सर्च हिस्ट्री की रिकॉर्डिंग को रोक देगा.
Time Travel का सबूत? 1938 के वीडियो में महिला को मोबाइल फोन पर बात करते देख चौंक जाएंगे आप
Viral : 25 साल से चला रहे ट्रक पर YouTube पर हैं इस रूप में पॉपुलर, जान कर हो जाएंगे हैरान
YouTube को अगर आप मोबाइल फोन पर यूज कर रहे हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो कर अपनी सर्च हिस्ट्री रिकॉर्ड करने से रोक सकते हैं-
सबसे पहले प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको सेटिंग्स में जाना है
यहां अपनी सर्च हिस्ट्री रिकॉर्ड होने से रोकने के लिए आपको नीचे स्क्रॉल करना है
इसके बाद Save Your YouTube History ऑप्शन पर क्लिक करें और Search On YouTube ऑप्शन को अनचेक कर दें
इसके बाद यूट्यूब आपकी सर्च हिस्ट्री रिकॉर्ड करना बंद कर देगा.
रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री क्यों चर्चा में है?
रियान पराग की सर्च हिस्ट्री वायरल हुई क्योंकि उन्होंने एक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपनी सर्च हिस्ट्री को भूलवश दिखा दिया, जिसमें हॉट कीवर्ड्स शामिल थे।
मैं अपनी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री कैसे देख सकता हूँ?
डेस्कटॉप पर, आप “My Activity” पेज पर जाकर अपनी सर्च हिस्ट्री और देखे गए वीडियो देख सकते हैं।
क्या मैं यूट्यूब पर अपनी सर्च हिस्ट्री को रिकॉर्ड होने से रोक सकता हूँ?
हाँ, आप यूट्यूब सेटिंग्स में जाकर “Save Your YouTube History” ऑप्शन को अनचेक कर सकते हैं ताकि आपकी सर्च हिस्ट्री रिकॉर्ड न हो।
मोबाइल पर यूट्यूब सर्च हिस्ट्री को कैसे डिसेबल कर सकते हैं?
प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें, सेटिंग्स में जाएं, नीचे स्क्रॉल करें, और “Search On YouTube” ऑप्शन को अनचेक करें।
रियान पराग के मामले से हमें क्या सीख मिलती है?
यह मामला हमें सावधानी बरतने की याद दिलाता है कि लाइव स्ट्रीमिंग या किसी अन्य ऑनलाइन गतिविधि के दौरान अपनी व्यक्तिगत जानकारी और सर्च हिस्ट्री को सुरक्षित रखें।
YouTube को टक्कर देने Elon Musk ला रहे लॉन्ग वीडियो प्लेटफॉर्म