Air India Wi-Fi: एयर इंडिया की उड़ान में भी चलेगा इंटरनेट, नयी सर्विस का ऐसे उठाएं फायदा
Air India Wi-Fi: टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया देश की पहली एयरलाइन बन गई है, जो इन-फ्लाइट फ्री वाई-फाई इंटरनेट र्सविस ऑफर कर रही है.
Air India Wi-Fi: भारत में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आसमान में वाई-फाई की सुविधा एक बड़ी समस्या थी. लेकिन अब एयर इंडिया ने इस समस्या का हल निकाल लिया है. एयर इंडिया ने फ्लाइट्स में फ्री वाई-फाई सुविधा देने का ऐलान किया है.
एयर इंडिया भारत में वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाली पहली विमानन कंपनी बन गई है. टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि अब एयरबस A350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस A321 नियो विमानों में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होगी. यह सर्विस पहले से ही एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट्स जैसे न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर पर उपलब्ध थी. अब इसे डोमेस्टिक रूट्स पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है.
एयर इंडिया की इस नयी सर्विस का फायदा उठाकर विमान में पैसेंजर्स 10,000 फीट की ऊंचाई पर भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. नये साल के मौके पर एयर इंडिया ने यात्रियों को यह खास तोहफा दिया है. इस सेवा के तहत यात्रियों को कुछ विशेष रूट्स पर फ्लाइट्स में वाई-फाई की सुविधा मिलेगी.
टाटा की एयरलाइन एयर इंडिया देश की पहली एयरलाइन बन गई है, जो इन-फ्लाइट फ्री वाई-फाई इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही है. हालांकि, वर्ष 2024 के जुलाई में विस्तारा ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में वाई-फाई सेवा की शुरुआत की थी, लेकिन नवंबर 2024 में विस्तारा का विलय कर दिया गया.
एयर इंडिया ने यह घोषणा की है कि अब वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान एयरबस A350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस A321 नियो विमानों में वाई-फाई सेवाएं प्रदान करने लगी है. यह सुविधा iOS और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप पर उपलब्ध होगी, और यात्री केवल विमान की ऊंचाई 10,000 फीट तक पहुंचने के बाद ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
एयर इंडिया ने यह भी कहा कि घरेलू उड़ानों में वाई-फाई सेवा कुछ समय के लिए मुफ्त होगी और भविष्य में अन्य विमानों में भी यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. बताते चलें कि नवंबर में टेलीकॉम विभाग ने फ्लाइट्स में इंटरनेट की सुविधा के लाभ के बारे में जानकारी साझा की थी. इसमें बताया गया था कि जब हवाई जहाज भारतीय हवाई क्षेत्र में 10,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंच जाएगा, तब यात्री अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन पर इंटरनेट ऐक्सेस कर पाएंगे.
एयर इंडिया की फ्री वाई-फाई सुविधा का लाभ इस प्रकार उठाएं-
- सबसे पहले अपने डिवाइस पर वाई-फाई चालू करें, इसके लिए सेटिंग्स में जाएं
- फिर एयर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक करें
- अब जब आप अपने ब्राउजर में एयर इंडिया पोर्टल पर पहुंच जाएं, तो अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें
- इसके बाद आप फ्री इंटरनेट सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.
Jio APK Alert: जियो 5जी इंटरनेट के नाम पर हो जाएंगे बर्बाद, यह मैसेज है चूना लगाने का औजार
SIM Card Rules: एक से ज्यादा सिम कार्ड रखने वालों पर सख्ती की तैयारी; क्यों पड़ी इसकी जरूरत?