Meta AI Hindi: मेटा के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का इस्तेमाल अब आप हिंदी भाषा में भी कर सकते हैं. मेटा एआई अब हिंदी सहित 7 भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इनमें फ्रेंच, पुर्तगाली, स्पैनिश, जर्मन और इटैलियन जैसी भाषाएं शामिल हैं.
ऐप ओपन करते ही नजर आयेगा ऑप्शन
मेटा का कहना है कि वह अपने ऐप्स और डिवाइस के साथ मेटा एआई के ऐक्सेस को बढ़ा रही है. यूजर्स को उनके सवालों के संतोषजनक जवाब मिल पाएं, इसके लिए एआई चैटबॉट में नये फीचर्स जोड़े जा रहे हैं. इसका इस्तेमाल व्हाॅट्सऐप पर किया जा सकता है, जो ऐप ओपन करते ही नजर आ जाता है. इसे यूज करने के लिए मेटा एआई के चैट पेज पर जाएंगे और यह आपके हिंदी में पूछे गए सवाल का जवाब हिंदी में देगा.
WhatsApp Meta AI Studio: व्हाट्सऐप ला रहा रोबोटिक फीचर, एक क्लिक में देगा हर सवाल का जवाब
WhatsApp के मेटा AI में यूजर्स को मिलेंगे ये मजेदार फीचर्स
मेटा एआई असिस्टेंट में और भाषाएं जुड़ेंगी?
मेटा प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध इन भाषाओं के सपोर्ट से व्हाॅट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर पर मेटा एआई के साथ बातचीत कर सकते हैं. सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि प्लैटफॉर्म अधिक रचनात्मक और बुद्धिमान बन गया है और जल्द ही इस एआई असिस्टेंट में और भाषाएं जोड़ी जाएंगी.
मेटा एआई से क्या फायदा होगा?
मेटा एआई का इस्तेमाल आप गूगल सर्च की तरह कर सकते हैं. जैसे आप गूगल से सवाल पूछते हैं, उसी तरह आप मेटा एआई से भी सवाल पूछ सकते हैं. अच्छी बात यह है कि यह सर्विस अब हिंदी में भी आ गई है. मेटा का एआई चैटबॉट अपने डेटा के आधार पर कुछ सेकेंड्स में जवाब दे देता है. इसके साथ ही, आप मेटा एआई का इस्तेमाल इंग्लिश सीखने, मेल की ड्राफ्टिंग करवाने, कोई आर्टिकल लिखवाने और कोई इमेज बनवाने में कर सकते हैं.
मेटा एआई का व्हाॅट्सऐप पर कैसे करें इस्तेमाल?
अगर आपको अपने इलाके का मौसम जानना हो, तो व्हॉट्सऐप पर इनबिल्ट हो चुके मेटा एआई से चैट कर सकते हैं-
स्टेप 1 : जिस ग्रुप चैट में आप एआई का उपयोग करना चाहते हैं, उसे ओपन कर लेना है
स्टेप 2 : मैसेज में @ टाइप करें, फिर Meta AI पर क्लिक करना है
स्टेप 3 : अब शर्तों को पढ़ना है और स्वीकार कर लेना है
स्टेप 4 : अब आपको अपना प्रश्न या प्रॉम्प्ट टाइप कर एंटर करना है
स्टेप 5 : अब आपके सवालों के जवाब के साथ मेटा एआई तैयार मिल जाएगा.