Reels On WhatsApp: अब व्हाट्सऐप पर भी आप देख सकेंगे इंस्टाग्राम रील्स, जानिए कैसे

Reels On WhatsApp: अगर आप व्हाट्सऐप चलाते हैं और उसी पर इंस्टाग्राम की रील्स भी देखना चाहते हैं, तो आपकी यह ख्वाहिश बड़ी आसानी से पूरी हो सकती है. इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

By Rajeev Kumar | October 15, 2024 5:31 PM
an image

Reels On WhatsApp: अक्सर खाली वक्त में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर रील्स स्क्रॉल करते नजर आते हैं. जैसे ही इंस्टाग्राम पर रील्स देखने में मजा आने लगता है, वैसे ही किसी का व्हाट्सऐप पर मैसेज आ जाता है. ऐसे में दोनों ऐप्स के बीच स्विच करना, किसी को भी परेशान कर देता है, पर अब व्हाट्सऐप पर ही इंस्टाग्राम रील्स देखी जा सकती हैं. दरअसल, मेटा ने अपने सोशल मीडिया ऐप्स इंस्टाग्राम औरव व्हाट्सऐप यूजर्स को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप पर ही इंस्टाग्राम रील्स देखने की सुविधा दे दी है, जिससे आप एक ही प्लैटफॉर्म पर इंस्टा रील्स का आनंद ले सकते हैं.

व्हाट्सऐप का नया फीचर क्या है?

व्हाट्सऐप पर इंस्टाग्राम रील्स देखना बहुत ही आसान है. हालांकि, शुरुआत में आप बहुत ही कम रील्स व्हाट्सऐप पर देख सकते हैं, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि आने वाले समय में मेटा अपने इस फीचर में बदलाव करेगा और हम व्हाट्सऐप पर ज्यादा रील्स देखने का मजा उठा पायेंगे. व्हाट्सऐप पर इंस्टाग्राम रील्स देखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

व्हाट्सऐप पर कैसे देखें इंस्टाग्राम रील्स?

सबसे पहले आप अपने फोन में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें
अब व्हाट्सऐप के होम स्क्रीन पर मेटा एआइ का आइकन ढूंढें. आइकन नीले व गुलाबी रंग का होगा. अब इस आइकन पर क्लिक करें
मेटा एआइ का आइकन क्लिक करने के बाद एक चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा. इस चैट बॉक्स के नीचे टेक्स्ट इनपुट बॉक्स नजर आयेगा, जो एक नॉर्मल चैट इंटरफेस की तरह ही है
अब इस चैट बॉक्स में आप अंग्रेजी में ‘शो मी इंस्टाग्राम रील्स’ लिखें. इसके बाद सेंड पर क्लिक करें
जैसे ही आप सेंड पर क्लिक करेंगे, वैसे ही कुछ सेकेंड्स में आपकी स्क्रीन पर इंस्टाग्राम की रील्स दिखने लगेंगी

अब आप रील्स पर क्लिक कर सकते हैं. जैसे ही आप रील्स पर क्लिक करेंगे, यह आपको इंस्टाग्राम पर ले जाएगा.

स्पेशल अकाउंट्स की रील्स व्हाट्सऐप पर कैसे देख सकते हैं?

अगर आप किसी खास पेज, क्रिएटर या शख्स की रील्स व्हाट्सऐप पर देखना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी मेटा एआइ देता है. इसके लिए बस चैट बॉक्स में उस क्रिएटर या शख्स का नाम शो मी इंस्टाग्राम रील्स के साथ लिखकर डाल देना है. फिर खास क्रिएटर की रील्स आपके व्हाट्सऐप पर दिखाई देने लगेंगी.

मेटा एआई का हिंदी में कैसे करें इस्तेमाल?

बिना फोन नंबर के चलाएं WhatsApp, तरीका है बड़ा आसान

WhatsApp पर थीम बदल सकेंगे यूजर्स, जानिए किन्हें मिलेगा यह खास फीचर

WhatsApp में आ गए Meta AI नये फीचर्स, जानिए आपके किस काम आयेंगे

Exit mobile version