India Post Scam: आपके नाम का पार्सल आया है और पता गलत… ऐसे चूना लगा रहे ठग

India Post Scam Alert: डिजिटल युग में स्कैमर्स धोखाधड़ी के नये तरीके ईजाद कर रहे हैं. अब इंडिया पोस्ट के नाम का इस्तेमाल करके लोगों को चूना लगा रहे हैं ठग. जानिए कैसे-

By Rajeev Kumar | July 8, 2024 9:36 AM
an image

India Post के नाम से मार्केट में नया स्कैम आया है. इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक चूंकि देशभर में एक भरोसेमंद नाम है, ऐसे में शातिर ठगों ने इसका फायदा उठाने की नयी तरकीब निकाली है. साइबर ठगी के इस नये तरीके में लोगों को एक मैसेज भेजा जाता है. इसमें ठग बताते हैं कि उनके पास एक पार्सल आया है और पता गलत होने की वजह से वेयरहाउस में पड़ा है. इसके साथ ही, लिंक भेजकर एड्रेस अपडेट करने के लिए भी कहा जाता है.

धोखाधड़ी का नया तरीका

डिजिटल युग में स्कैमर्स धोखाधड़ी के नये तरीके ईजाद कर रहे हैं. अब स्कैमर्स इंडिया पोस्ट के नाम का इस्तेमाल करके लोगों को चूना लगा रहे हैं. इसमें SMS भेजकर लोगों को जाल में फंसाने की कोशिश की जा रही है. इसमें लिंग पर क्लिक कर लोगों को एड्रेस अपडेट कराने के लिए बोलते हैं. इसके बाद स्कैमर्स की तरफ से यूजर का सभी डेटा निकाल लिया जाता है और वह ठगी का शिकार हो जाता है. सरकारी एजेंसी पीआईबी ने भी लोगों को ऐसे मैसेज से सतर्क रहने के लिए कहा है.

WhatsApp पर आपकी एक गलती कर देगी जेब खाली, सावधानी जरूरी

ALERT: बिना OTP के भी साइबर ठग चुरा सकते हैं आपका पैसा

392 फोन हो जाएंगे कबाड़, 30 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर्स पर भी चलेगी कैंची

सरकार ने सतर्क रहने को कहा

भारत सरकार के तहत काम करनेवाले प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था. इसमें बताया गया था कि लोगों को ऐसा कोई भी मैसेज सरकार की तरफ से नहीं भेजा जा रहा है, जिसमें उनसे एड्रेस अपडेट करने के लिए कहा जाता हो. अगर ऐसा मैसेज किसी को मिलता है, तो वह पूरी तरह स्कैम की कैटेगरी में शामिल होगा.

India post scam alert: डिजिटल युग में स्कैमर्स धोखाधड़ी के नये तरीके ईजाद कर रहे हैं. अब इंडिया पोस्ट के नाम का इस्तेमाल करके लोगों को चूना लगा रहे हैं ठग.

SMS में ​क्या होता है?

लोगों को जाल में फंसाने के लिए स्कैमर्स मैसेज भेजते हैं और इसमें कहा जाता है उनकी पोस्ट आ गई है. इसमें एड्रेस गलत होने का दावा किया जाता है. इसके बाद यूजर्स से एड्रेस अपडेट करने के लिए कहा जाता है. इसके साथ एक लिंक भी शेयर किया जाता है और जब आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे, धीरे-धीरे आपसे बहुत सारी निजी जानकारी भी मांग ली जाती है और इसका इस्तेमाल यूजर्स को चूना लगाने के लिए किया जाता है.

Exit mobile version