India’s Cheapest Recharge Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 11 रुपये का नया डेटा ऐड-ऑन प्लान (Rs 11 Data Add-On Plan) लॉन्च किया है. यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें बड़े डेटा पैक की जरूरत होती है, लेकिन कम समय में. हम आपके लिए लाये हैं इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी :
जियो का सबसे सस्ता प्लान कितने का है?
जियो के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 11 रुपये है.
11 रुपये के प्लान में जियो कितना डेटा देती है?
जियो के 11 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 10GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलता है.
जियो का 11 रुपये वाला प्लान कितनी वैलिडिटी के साथ आता है?
जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 1 घंटा है. इसका मतलब यह है कि यूजर को केवल 60 मिनट के भीतर पूरा डेटा इस्तेमाल कर लेना होगा.
जियो का 11 रुपये वाला प्लान किनके लिए सही है?
जियो का यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें फाइल डाउनलोड या अपलोड के लिए ज्यादा डेटा की आवश्यकता होती है. जैसे कि बड़े डेटा पैक के बिना डाउनलोडिंग/अपलोडिंग करना. यह प्लान उन लोगों के लिए भी उपयोगी है जिनके पास हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्शन नहीं है और वे मोबाइल डेटा पर बड़े फाइल्स डाउनलोड करना चाहते हैं.
जियो का 11 रुपये वाला प्लान कब इस्तेमाल किया जा सकता है?
जियो के इस प्लान का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब यूजर के पास पहले से कोई प्रीपेड जियो प्लान हो और सिर्फ अतिरिक्त डेटा की जरूरत हो. ध्यान रहे कि जियो के इस प्लान का डेटा 1 घंटे के बाद इनवैलिड हो जाएगा, इसलिए इसे जल्दी खर्च करना जरूरी है.
Jio का सबसे सस्ता रीचार्ज, कम खर्च में पूरे महीने अनलिमिटेड कॉल और डेटा का फायदा