16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Infinix Hot 50 5G: 9000 रुपये से कम में 16जीबी तक रैम वाला फोन, लुक और डिजाइन दीवाना बना देंगे

Infinix Hot 50 5G Smartphone Under Rs 10000: सबसे खास बात है इसकी कीमत, जो 10 हजार रुपये के अंदर बतायी जा रही है. साथ ही, इसका रैम 16 जीबी तक होगा. जानते हैं इस बजट फोन में क्या होगा खास-

Infinix Hot 50 5G: बजट प्राइस में ज्यादा फीचर्स वाले फोन ऑफर करनेवाली कंपनी इन्फिनिक्स आज, यानी 5 सितंबर को भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है. नाम है- Infinix Hot 50 5G. इसे लेकर ई-कॉमर्स प्लैटफाॅर्म फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट पहले ही लाइव हो चुकी है. यहां नये फोन को लेकर कंपनी ने कुछ बड़े फीचर्स रिवील किये हैं. सबसे खास बात है इसकी कीमत, जो 10 हजार रुपये के अंदर बतायी जा रही है. साथ ही, इसका रैम 16 जीबी तक होगा. जानते हैं इस बजट फोन में क्या होगा खास-

Infinix Hot 50 5G में क्या स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे?

Infinix Hot 50 5G में 16GB तक रैम यानी 8जीबी सामान्य +8जीबी वर्चुअल रैम तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. नया डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डायनामिक बार डिस्प्ले के साथ पेश होगा.

Infinix Hot 50 5G अपने सेगमेंट का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होगा. इस फोन की असली कीमत का अभी पता नहीं चला है, लेकिन यह फ्लिपकार्ट पर 10,000 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च होनेवाले 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है. यह फोन 5 सितंबर से विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

फ्लिपकार्ट पर इसके प्रोमोशनल इमेज से पता चला है कि यह फोन नीले, हरे और हल्के ग्रे रंग में आयेगा. फोन में वर्टिकल शेप में पीछे की तरफ कैमरा दिया गया है. फोन को डस्ट और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिली है.

Infinix Hot 50 5G में MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रॉसेसर, 8GB तक रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. इसमें वेट टच फीचर भी दिये जाने की उम्मीद है, यानी अगर डिस्प्ले पर थोड़ा-बहुत पानी गिर जाए, तब भी फोन को आसानी से यूज किया जा सकेगा.

Infinix Hot 50 5G में डुअल LED फ्लैश और 12+ मोड के साथ 48MP का डुअल AI कैमरा मिलने की बात सामने आयी है. Hot 50 5G के डिजाइन की बात करें, तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश मिलेगा. इसके फ्रंट साइड पर पंच होल नॉच मिलेगा.

Infinix Hot 50 5G की कीमत और उपलब्धता क्या होगी?

रिपोर्ट्स की मानें, तो Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 9,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा. यह कीमत डिवाइस के बेस वेरिएंट की रखी जा सकती है. इस पर बैंक ऑफर भी लागू हो सकते हैं. फिलहाल इस फोन को इंडियन मार्केट में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये सेल किया जाएगाहै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें