Infinix लायी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाला सस्ता एंड्रॉयड फोन, CEO ने कही यह बात

Infinix स्मार्टफोन लॉन्च पर इन्फिनिक्स के सीईओ अनीश कपूर ने कहा कि टेक्नोलॉजी को यूजर्स के अनुरूप होना चाहिए. इन स्मार्टफोन्स में मुख्य आकर्षण चार्जिंग से संबंधित विभिन्न विशेषताएं हैं.

By Rajeev Kumar | April 13, 2024 10:48 AM

Infinix Note 40 Pro 5G : अपने किफायती हैंडसेट्स के लिए मशहूर कंपनी इनफिनिक्स ने स्मार्टफोन मार्केट में एक नयी पहल की है. कंपनी ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Infinix Note 40 Pro 5G को लॉन्च किया है, जिसमें दो फोन -Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G शामिल हैं. खास फीचर्स की बात करें, तो यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 108MP कैमरा व 5000mAh बैटरी के साथ आया है.

स्मार्टफोन लॉन्च के मौके पर इन्फिनिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश कपूर ने कहा कि प्रौद्योगिकी को उपयोगकर्ताओं के अनुरूप होना चाहिए. कपूर ने नयी दिल्ली में कंपनी के नवीनतम स्मार्टफोन ‘नोट40 प्रो 5जी’ और ‘नोट40 प्रो प्लस 5जी’ पेश किये जाने के मौके पर यह बात कही.

Alexa ने बंदरों के झुंड से बचायी मासूम बच्चियों की जान, काम आयी यूजर की सूझबूझ

कपूर ने कहा, हमारा मानना है कि प्रौद्योगिकी को उपयोगकर्ताओं के अनुकूल होना चाहिए और यह नये स्मार्टफोन भविष्य की चार्जिंग तकनीक के अगुवा हैं. उन्होंने स्मार्टफोन में चार्जिंग से जुड़ी विशेषताओं के बारे में कहा कि इन स्मार्टफोन में मुख्य आकर्षण चार्जिंग से संबंधित विभिन्न विशेषताएं हैं.

पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, इस श्रृंखला में 100 वाट की ‘मल्टी मोड फास्ट चार्जिंग’ है, जो स्मार्टफोन को सिर्फ आठ मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा. कंपनी ने इस सीरीज के साथ 20 वाट की ‘फास्ट चार्जिंग वायरलेस’ सुविधा भी दी है. स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है.

Watch: एलन मस्क के टेस्ला रोबोट ने कर दिखाया कमाल, इंसानों की तरह कर रहा हर काम

Next Article

Exit mobile version