Instagram Down: डाउन हुआ इंस्टाग्राम, ऐप में लॉग-इन करने में यूजर्स को हो रही दिक्कत
Instagram Down In India: डाउनडिटेक्टर के अनुसार, कई यूजर्स ने सुबह 11:15 बजे के आसपास ऐप तक पहुंचने में कठिनाई की रिपोर्ट करना शुरू कर दिया.
Instagram Down: भारत भर में कई यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम डाउन है. मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म में यूजर्स को कोई समस्याएं आ रही हैं. क्राउड-सोर्स आउटेज ट्रैकिंग सेवा डाउनडिटेक्टर के अनुसार, कई यूजर्स ने सुबह 11:15 बजे के आसपास ऐप तक पहुंचने में कठिनाई की रिपोर्ट करना शुरू कर दिया. डाउनडिटेक्टर डेटा से पता चला कि 64% से ज्यादा यूजर्स को ऐप में लॉग इन करने में समस्याएं आयीं थीं. वहीं, 24% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन की समस्याएं थीं. बता दें कि डाउनडिटेक्टर, वेबसाइट यूजर्स सहित कई स्रोतों से स्टेटस रिपोर्ट एकत्र करके आउटेज को ट्रैक करती है.
Instagram Down: सोशल मीडिया में यूजर्स के आये पोस्ट
यूजर्स को इंस्टाग्राम पर एरर मैसेज दिखाई दे रहा है. इंस्टाग्राम के इस्तेमाल में आ रही दिक्कतों को शेयर करने के लिए कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया. एक्स पर एक यूजर ने सवाल किया कि क्या वाकई इंस्टाग्राम सभी यूजर्स के लिए डाउन है. यूजर ने लिखा, रुको क्या इंस्टाग्राम डाउन है? मुझे लगा कि सिर्फ मुझे ही इंटरनेट की समस्या है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इंस्टाग्राम 8/10/2024 को डाउन हो गया. इंस्टाग्राम के बिना जिंदगी ज्यादा खूबसूरत है. तीसरे यूजर ने लिखा, इंस्टाग्राम अब नहीं रहा.
जून में हुआ था ग्लोबल आउटेज
इंस्ट्राग्राम की आउटेज को लेकर डाउन डिटेक्टर पर रिपोर्ट करनेवाले लगभग 58 प्रतिशत यूजर्स ने फीड से संबंधित समस्याओं की सूचना दी, 32 प्रतिशत ने ऐप से संबंधित समस्याओं की और 10 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन से संबंधित समस्याओं की सूचना दी. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य स्थानों के उपयोगकर्ताओं को ऐप में समस्याओं का सामना करना पड़ा. वेबसाइट आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर 12.02 बजे आउटेज के पीक पर भारत में 6,500 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने प्लैटफॉर्म तक पहुंचने में समस्या की सूचना दी थी. बताते चलें कि जून में, मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप को वैश्विक स्तर पर आउटेज का सामना करना पड़ा था.
Instagram पर रील्स बनानेवालों की मौज, आया मल्टी ऑडियो ट्रैक सपोर्ट फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
मेटा एआई का हिंदी में कैसे करें इस्तेमाल?
Meta AI भारत में आयी; Facebook, WhatsApp और Instagram पर मिलेगा फ्री ऐक्सेस, ऐसे करें यूज
Facebook और Instagram के बाद Whatsapp पर भी दिखेगा Blue Tick फीचर