Loading election data...

Instagram अपने यूजर्स को कोरोना वायरस के बारे में करेगा जागरूक, लॉन्च किया नया फीचर

सोशल नेटवर्किंग साइट Instagram अब अपने यूजर को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देगा. कंपनी ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया है. यानी अब यूजर को Instagram Feed में Covid-19 से संबंधित हर जानकारी मिलेगी

By Mohan Singh | March 16, 2020 11:24 AM

सोशल नेटवर्किंग साइट Instagram अब अपने यूजर को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देगा. कंपनी ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया है. यानी अब यूजर को Instagram Feed में Covid-19 से संबंधित हर जानकारी मिलेगी. हालांकि, Instagram ने इस फीचर का एलान पहले ही कर दिया था. अब यह फीचर प्लेटफॉर्म पर यूजर के लिए उपलब्ध है.इस्ट्राग्राम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी.

Instagram ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि हम अपने यूजर तक कोरोना से संबंधित जानकारी पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा इसके लिए हमने कई अपडेट जारी किए है. अब यह प्लेटफॉर्म पर यूजर के लिए उपलब्ध हैं. इसके साथ ही कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा यूजर को Instagram फीड पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के साथ स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी जा रही जानकारी मिलेगी

बता दें, भारत में इस विषाणु से संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को बढ़ कर 110 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कुल संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए वे दो मरीज भी शामिल हैं, जिनकी दिल्ली और कर्नाटक में मौत हो चुकी है

Next Article

Exit mobile version