19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iOS 18 Public Beta Update: iPhone के इन डिवाइसेस के लिए iOS 18 पब्लिक बीटा रिलीज, इस मेथड से कर सकेंगे इंस्टॉल

iOS 18 Public Beta Update: iOS 18 पब्लिक बीटा अपडेट को अपने डिवाइस पर देखने के इच्छुक यूजर्स को beta.apple.com पर साइन अप करना होगा. फिर इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा...

iOS 18 Public Beta Update: Apple ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 में iOS 18 के अनावरण के कुछ ही सप्ताह बाद iOS 18 का पहला पब्लिक बीटा जारी कर दिया. मौजूदा समय में 20 से अधिक विभिन्न iPhones के लिए उपलब्ध है.

अब Apple ने iOS 18 का तीसरा डेवलपर बीटा भी जारी कर दिया है, जो पब्लिक बीटा जितना स्टेबल नहीं होने के बावजूद नए फीचर्स से लैस होगा. सिर्फ iOS 18 के लिए ही नहीं, बल्कि Apple ने iPadOS 18, macOS Sonoma, tvOS 18, watchOS 11 और HomePod Software 18 का पहला पब्लिक बीटा भी जारी किया है.

iOS 18 पब्लिक बीटा को अपने डिवाइस पर देखने के इच्छुक यूजर्स को बीटा डॉट ऐपल डॉट इन पर साइन अप करना होगा. पब्लिक बीटा प्रोग्राम के लिए रजिस्टर होने के बाद, अपने iPhone > सेटिंग्स > जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट > बीटा अपडेट > पर जाएं और iOS 18 पब्लिक बीटा को सेलेक्ट करें.

अब, अगर आप iOS 16.4 या उससे नए वर्जन पर हैं, तो नए सॉफ्टवेयर अपडेट की जांच करें और आपको iOS 18 पब्लिक बीटा दिखाई देगा. अपडेट इंस्टॉल करने के लिए “Update Now” बटन पर क्लिक करें या “Update Tonight” बटन चुनें.

इसी तरह, अगर आपका iPhone iOS 16.3 या उससे पिछले वर्जन पर है, तो आपको beta.apple.com/profile से कॉन्फिगरेशन प्रोफाइल डाउनलोड करनी होगी, प्रोफाइल पर टैप करना होगा और अपने iPhone पर iOS 18 पब्लिक बीटा इंस्टॉल करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करना होगा.

आपको बताते चलें कि iOS 18 पब्लिक बीटा इंस्टॉल करने से कोई भी व्यक्तिगत डेटा का लॉस नहीं होगा, फिर भी अगर आप अपने डेटा का ज्यादा ख्याल रखते हैं तो डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, अपने सभी डेटा का iCloud या Mac पर Finder ऐप के जरिए बैकअप कर लें. अगर आपको कभी भी स्टेबल वर्जन पर वापस जाने का मन करे, तो इस बैकअप फाइल का इस्तेमाल पिछले स्टेबल वर्जन को रिस्टोर करने या वापस जाने के लिए कर सकते हैं.

यहां देखें iOS 18 प्बलिक बीटा कंपैटिबल डिवाइसेस के लिस्ट

iPhone 15
iPhone 15 Plus
iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro Max
iPhone 14
iPhone 14 Plus
iPhone 14 Pro
iPhone 14 Pro Max
iPhone 13
iPhone 13 mini
iPhone 13 Pro
iPhone 13 Pro Max
iPhone 12
iPhone 12 mini
iPhone 12 Pro
iPhone 12 Pro Max
iPhone 11
iPhone 11 Pro
iPhone 11 Pro Max
iPhone XS
iPhone XS Max
iPhone XR
iPhone SE 3rd Gen
iPhone SE 2nd Gen

iPhone यूजर्स Windows PC से किसी भी कॉन्टैक्ट को कर सकते हैं कॉल, तरीका बड़ा आसान

iPhone 16 से पहले गूगल की प्लैगशिप डिवाइस इस दिन होगी लॉन्च, जानें टॉप फीचर्स


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें