Apple iOS 18 Update: टेक कंपनी ऐपल ने अपने ‘ग्लोटाइम इवेंट’ में नयी आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की है. इसके साथ ही, कंपनी ने ऐपल वॉच सीरीज 10 और वॉच अल्ट्रा 2 को भी वैश्विक बाजार में पेश किया है. भारत में नयी आईफोन सीरीज 20 सितंबर से कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से उपलब्ध होगी. इस इवेंट में ऐपल ने Apple Intelligence पर आधारित iOS 18 की रिलीज डेट की भी घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि 16 सितंबर से दुनिया भर के 27 iPhone मॉडल में iOS 18 अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा. नये iOS 18 में AI फीचर के साथ कई अन्य नये फीचर्स भी मिलेंगे, जो iPhone यूजर्स का अनुभव और भी बेहतर बनाएंगे.
iOS 18 Update: बदल जाएगा यूजर एक्सपीरिएंस
iOS 18 अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार ऐप्स का लुक भी बदल पाएंगे. इसमें डार्क और टिंटेड कस्टमाइजेशन पेश किया जाएगा, जिससे ऐप कलर, आइकॉन और विजेट्स का साइज भी बदला जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि iOS 18 को यूजर्स के लिए 16 सितंबर को रोलआउट किया जाएगा, जिसमें होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज करने समेत कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे.
iOS 18 Update किन डिवाइसेज को मिलेगा?
ऐपल ने आईओएस 18 के लॉन्च की तारीख का ऐलान करते हुए उसे सपोर्ट करनेवाले आईफोन मॉडल्स के बारे में भी बताया है. कंपनी के अनुसार, आईफोन 16 सीरीज के साथ iOS 18 का अपडेट आईफोन 11 सीरीज, आईफोन 12 सीरीज, आईफोन 13 सीरीज, आईफोन 14 सीरीज, आईफोन 15 सीरीज, आईफोन XR, आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स, दूसरे जनरेशन वाले आईफोन SE और तीसरे जेनरेशन वाले आईफोन SE को मिलेगा.
Apple iOS 18 Supported Devices
iPhone SE (second generation or later)
iPhone XR
iPhone XS
iPhone XS Max
iPhone 11
iPhone 11 Pro
iPhone 11 Pro Max
iPhone 12
iPhone 12 mini
iPhone 12 Pro
iPhone 12 Pro Max
iPhone 13
iPhone 13 mini
iPhone 13 Pro
iPhone 13 Pro Max
iPhone 14
iPhone 14 Plus
iPhone 14 Pro
iPhone 14 Pro Max
iPhone 15
iPhone 15 Plus
iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro Max
iPhone 16
iPhone 16 Plus
iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Max
iOS 18 Update में क्या होगा खास?
iOS 18 में यूजर्स अपने आईफोन के होमस्क्रीन पर ऐप्स और विजेट को अपनी मर्जी से कस्टमाइज कर सकते हैं. ऐपल एक नया पासवर्ड मैनेजर ऐप और सैटेलाइट मैसेजिंग के लिए सपोर्ट के साथ ही साथ एक नये डिजाइन वाला कंट्रोल सेंटर भी पेश कर रही है. अन्य नये फीचर्स में मैसेज ऐप में नये टेक्स्ट एफेक्ट्स, एक नया फोटो ऐप, और मेल ऐप में इनबॉक्स को मैनेज करने के नये तरीके शामिल किये गए हैं.
नये OS भी लॉन्च करेगी Apple
ऐपल ने यह भी पुष्टि की है कि iOS 18 के साथ मैकओएस सेकोइया, वॉचओएस 11, और विजनओएस 2 भी 16 सितंबर को जारी किये जाएंगे. मैकओएस सेकोइया में एलसीडी मिररिंग भी शामिल है, वॉचओएस 11 में नये ट्रेनिंग टूल्स पेश किये गए हैं, और विजनओएस 2 में एक अल्ट्रा वाइड वर्चुअल मैक मिररिंग शामिल है. कंपनी ने टीवीओएस 18 के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
Apple iPhone Discontinued: लॉन्च होते ही 4 पुराने मॉडल्स को निगल गई आईफोन 16 सीरीज
iPhone 16 Series Price: पहली बार दुनियाभर में बिकेंगे भारत में बने नये आईफोन, जानिए खर्चा कितना होगा
Apple iPhone 16 Launched: AI पावर और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए नये आईफोन्स, जानिए कितनी है कीमत
iPhone 16 Plus Pro Max Price & Specs: नये आईफोन्स की कीमत और खूबियां क्या हैं?