Loading election data...

iPhone 16 के लॉन्चिंग से पहले सस्ता हुआ iPhone 15, यहां जानें क्या है डिस्काउंट ऑफर

iPhone 15 Massive Discount Offer: iPhone 16 की ऑफिशियल लॉन्चिंग सितंबर महीने में होनी है. ऐसे में iPhone 15 काफी सस्ते कीमत पर सेल के लिए लिस्ट हो गया है. आईफोन 15 की नई कीमत जानने के लिए पढ़ लीजिए यह खबर.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 23, 2024 9:42 AM
an image

iPhone 15 Massive Discount Offer: सितंबर महीने में आईफोन 16 की लॉन्चिंग होनी है और ऐसे में लोग काफी बेसब्री से iPhone 16 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच iPhone 15 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप आईफोन 15 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है.

iPhone 15 पर क्या है डिस्काउंट ऑफर?

फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन्स से सस्ते में iPhone 15 खरीद सकते हैं. विजय सेल्स में iPhone 15 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 15 की ओरिजिनल कीमत 79,900 रुपए है, लेकिन आप इसे 12% डिस्काउंट के बाद 70,190 रुपए में खरीद सकते हैं.

इस आईफोन की खरीदारी करते समय HDFC Bank Credit/Debit Card से पेमेंट करने पर 7.5% का डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे इसकी कीमत और भी कम हो सकती है. ICICI Bank Card से पेमेंट करने पर 4 हजार रुपए का सीधा डिस्काउंट मिल सकता है.

iPhone 15 में क्या है खास?

आईफोन 15 में मिलने वाले टॉप फीचर्स की बात करें तो इसके परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए A16 Bionic चिप का इस्तेमाल किया गया है. इस आईफोन में 6.1 इंच सुपर रेटिना डिस्प्ले मौजूद है, जिसके कारण स्क्रीन की क्वालिटी काफी अच्छी देखने को मिलती है. आईफोन 15 में फोटोग्राफी के लिए 48MP+12MP का दो कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की तरफ 12M का कैमरा मौजूद है. फिलहाल iPhone 15 ऐपल की लेटेस्ट सीरीज है.

iPhone 16 Pro के लॉन्च से पहले सामने आयी तस्वीर, मिलेंगे नये कलर्स

Smartphone Market Share: चीनी कंपनी VIVO टॉप पर, सुपर प्रीमियम लिस्ट में iPhone सबसे आगे

Apple iPhone के लिए हर महीने देने होंगे 1600 रुपये

iPhone 16 सीरीज भारत में इस दिन हो रही लॉन्च, यहां जानें इसकी कीमत और डिजाइन

iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने भारत सहित इन देशों में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, शुद्ध आय में इतने प्रतिशत की वृद्धि

Technology Trending Video

Exit mobile version