15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.5 करोड़ का iPhone! यह कंपनी लायी सबसे महंगा स्मार्टफोन, देखें ऐसा क्या है इसमें खास

Costliest Smartphone of the World - नये आईफोन 15 प्रो के लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की बॉडी में रॉलेक्स वॉच (Rolex Watch) को इंटीग्रेट किया है. इसके अलावा इसमें एक रेस कार कंट्रोल पैनल के डेकोरेटिव सेंसर भी मिलते हैं. आइए जानते हैं iPhone 15 Pro Limited Edition की कीमत और के बारे में-

Caviar iPhone 15 Pro Max Costliest Phone : लग्जरी स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर कैवियर ने ऐपल आईफोन 15 प्रो मैक्स (Apple iPhone 15 Pro Max) का लिमिटेड एडिशन पेश किया है. यह कंपनी स्मार्टफोन के लग्जरी वेरिएंट को हीरे और कीमती मेटल के साथ कस्टमाइज करने के लिए जानी जाती है. नये आईफोन 15 प्रो के लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की बॉडी में रॉलेक्स वॉच (Rolex Watch) को इंटीग्रेट किया है. इसके अलावा इसमें एक रेस कार कंट्रोल पैनल के डेकोरेटिव सेंसर भी मिलते हैं. आइए जानते हैं iPhone 15 Pro Limited Edition की कीमत और के बारे में-

कॉस्मोग्राफ डेटोना रोलेक्स घड़ी वाला आईफोन

आईफोन के मॉडल को कैवियर (Caviar) अपने अंदाज में पेश करता है. इस अपग्रेडेड ग्रैंड कंप्लीकेशंस सीरीज को कॉस्मोग्राफ डेटोना रोलेक्स घड़ी के साथ लॉन्च किया गया है. यह वॉच सीधे आईफोन मैक्स पर एम्बेडेड है. यह लिमिटेड एडिशन आईफोन प्रो मैक्स मॉडल बाजार के प्रॉफेशनल कार रेसिंग अफिसियोनेडोज को टारगेट करने के लिए उतारा गया है. रोलेक्स घड़ी के साथ नये आईफोन प्रो मैक्स की लिमिटेड यूनिट्स ही बनायी गई हैं. इनकी कीमत करोड़ों में है. Caviar iPhone Pro Max इतने महंगे क्यों होते हैं और क्या है इनकी खासियत? आइए जानें-

Also Read: Apple हर साल नया iPhone क्यों लॉन्च करती है ? पता चल गया

iPhone 15 में जड़ दिये सोने और हीरे-

Caviar ने हर iPhone में एक जटिल मेकैनिकल क्रोनोग्रफ (Mechanical Chronograph) दिया है. मेकैनिकल क्रोनोग्रफ में 40 मिमी डायल, येलो गोल्ड और 8 हीरे लगाये गए हैं. फोन में टाइटेनियम से बनी मल्टी-लेयर्ड केस बॉडी और ब्लैक पीवीडी कोटिंग भी दी गई है. फोन में 1930 के दशक की डेटोना रेस कार के कंट्रोल पैनल से ली गई एसेसरीज भी जोड़े गए हैं.

Caviar iPhone 15 Pro / Max की कीमत कितनी है ?

कैवियर आईफोन केलेटन बूस्टर वर्जन में ब्लैक रीइन्फोर्स्ड ग्रिल और टाइटेनियम अलॉय स्क्रू दिया गया है. 128GB वेरिएंट वाले iPhone 14 Pro लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये है, वहीं 1TB स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro Max मॉडल की कीमत 1 करोड़ 45 लाख रुपये है. दो मॉडल ग्लोबली सेल बेचे जाएंगे, लेकिन इनकी कुछ ही यूनिट्स बनाई गई हैं. लग्जरी एसेसरीज बनाने वाली कंपनी कैवियर को उम्मीद है कि आइकॉनिक आईफोन 15 प्रो ग्रैंड कंप्लीकेशंस सीरीज लोगो को पसंद आयेगी और यह सोल्ड आउट हो जाएगी.

Also Read: Apple से लेकर OnePlus तक, साल 2024 में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें