14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 15 Pro Max vs Samsung Galaxy S23 Ultra: प्रीमियम सेगमेंट में कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट? यहां जानें

आज हम आपको इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद दो ऐसे स्मार्टफोन्स की आपस में तुलना करके बताने वाले हैं जो प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं बायर्स द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं. इस स्टोरी में हम iPhone 15 Pro Max और Samsung Galaxy S23 Ultra को आपस में कंप्येर करने वाले हैं.

iPhone 15 Pro Max vs Samsung Galaxy S23 Ultra: टेक जायंट कंपनी ऐपल ने कुछ ही दिनों पहले अपने Wonderlust इवेंट के दौरान दुनिया के सामने अपने लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इस सीरीज में कुल चार मॉडल्स हैं. इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus., iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. लॉन्च के बाद से ही बायर्स के बीच इस स्मार्टफोन को लेकर दिलचस्पी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. आज हम आपको इसी सीरीज के टॉप मॉडल Pro Max और Samsung Galaxy S23 Ultra की आपस में तुलना करके बताने वाले हैं. इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको इन दोनों ही प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन्स में से एक सही ऑप्शन चुनने में काफी आसानी हो जाएगी. तो चलिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

iPhone 15 Pro Max vs Samsung Galaxy S23 Ultra Display

अगर आप इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में से किसी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इसके स्पेक्स के बारे में पता होना बेहद ही जरुरी है. स्पेस शीट पर नजर डालें तो iPhone 15 Pro Max में कंपनी ने 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है और यह 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रोवाइड करता है. वहीं, बात करें Galaxy S23 Ultra की तो इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा 6.8-इंच का QHD+ (3,088 x 1,440 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. यह डिस्प्ले 1,444 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.

Also Read: Apple iPhone भारत में इतने महंगे क्यों बिकते हैं? यहां समझें पूरा मैथ्स
iPhone 15 Pro Max vs Samsung Galaxy S23 Ultra Processor

Apple iPhone 15 Pro Max में कपंनी ने बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए अपने लेटेस्ट A17 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक काफी पावरफुल चिपसेट है और बिना किसी परेशानी के आपके रोजमर्रा के सभी टास्क हैंडल कर सकता है. आप अगर चाहें तो इस चिपसेट के साथ हैवी गेमिंग भी कर सकते हैं. अब बात करें Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन की तो इसमें कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. Snapdragon का यह चिपसेट भी काफी पावरफुल है और आपके सभी टास्क आसानी से हैंडल करने की क्षमता रखता है.

iPhone 15 Pro Max vs Samsung Galaxy S23 Ultra Camera

फोटोग्राफी लवर्स को बता दें Samsung Galaxy S23 Ultra में आपको एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, इसका प्राइमरी कैमरा 200-मेगापिक्सल का, अल्ट्रा-वाइड लेंस 12 मेगापिक्सल का, टेलीफोटो कैमरा 10 मेगापिक्सल का और टेलीफोटो शूटर 10 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. अब बात करें iPhone 15 Pro Max की तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है.

Also Read: iPhone 15, Plus, Pro और Pro Max एक दूसरे से कितने अलग हैं? यहां जानिए सारी बात
iPhone 15 Pro Max vs Samsung Galaxy S23 Ultra Price

अगर आप इनमें से किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें, हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 15 Pro Max की बिक्री 22 सितंबर से भारत में शुरू की जाएगी. यह स्मार्टफोन ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम वेरिएंट में उपलब्ध होगा. iPhone 15 Pro Max के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये रखी गयी है, जबकि 512GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 1,79,900 रुपये है. स्मार्टफोन का 1TB स्टोरेज वेरिएंट 1,99,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. अब बात करें Samsung Galaxy S23 Ultra की तो इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये रखी गयी है. वहीं, इसका 512GB स्टोरेज मॉडल 1,34,999 रुपये में आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 1TB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें