iPhone 16 को सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका, Apple का तगड़ा ऑफर

ऐपल के क्रिसमस कार्निवल सेल में iPhone 16 को सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. आइए जानें क्या है डील-

By Rajeev Kumar | December 27, 2024 11:37 AM

iPhone 16 लेने की सोच रहे हैं तो खबर आपके लिए है. आईफोन 16 की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है. सितंबर में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत में 16,000 रुपये की कमी की गई है. ऐपल का यह फोन AI फीचर्स से लैस है और इसमें डेडिकेटेड कैप्चर बटन भी है.

Apple iPhone 16 Sale Offer

ऐपल ने हाल ही में क्रिसमस कार्निवल सेल की घोषणा की थी, जो आज यानी 26 दिसंबर को समाप्त हो रही है. इस सेल में iPhone 16 को सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. iPhone 16 को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है.

iPhone 16 Bank Offer

यह फोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था. फोन की खरीद पर 3,500 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. SBI, ICICI और Kotak बैंक के कार्ड पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.

iPhone 16 Exchange Offer

इसके अलावा, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 8,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा. एक्सचेंज के लिए आपका पुराना फोन अच्छी हालत में होना चाहिए. इन सभी ऑफर्स को मिलाकर iPhone 16 को 64,400 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.

iPhone 16 Top Specifications

आईफोन 16 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो कि OLED पैनल है. फोन के साथ कर्व्ड कॉर्नर और डिजाइन मिलती है. फोन के साथ डायनैमिक आईलैंड भी मिलता है, जिसे पहली बार iPhone 14 Pro मॉडल के साथ पेश किया गया था. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस निट्स है और इस पर फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट की कोटिंग भी है.

iPhone 15 और iPhone 15 Pro फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहे 15000 रुपये सस्ते

3382 रुपये की EMI पर घर लाएं iPhone 16

Next Article

Exit mobile version