18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 15 से कितना महंगा होगा Apple iPhone 16?

iPhone 16 Price in India: नयी आईफोन 16 सीरीज में क्या होगा और क्या नहीं, इसे लेकर कई खबरें आ चुकी हैं. अब इसकी कीमत को लेकर रिपोर्ट्स लीक हो रही हैं. आइए जानते हैं क्या है अपडेट-

iPhone 16 Price in India: Apple अपनी नयी iPhone 16 सीरीज आज, यानी 9 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है. जैसे-जैसे नये आईफोन की लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है, लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. आईफोन 16 को लेकर नये-नये लीक्स सामने आ रहे हैं. नयी आईफोन 16 सीरीज में क्या होगा और क्या नहीं, इसे लेकर कई खबरें आ चुकी हैं. अब इसकी कीमत को लेकर रिपोर्ट्स लीक हो रही हैं. क्या है अपडेट? आइए जानते हैं-

आईफोन 15 से कीमतों में कितना फर्क होगा?

Apple iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स आगामी 9 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च होने जा रहे हैं. इस बीच आईफोन 16 की कीमत को लेकर कुछ डीटेल्स लीक हुई हैं. ऐपल कंपनी की हलचल पर नजर रखने वाले प्लैटफॉर्म Apple Hub ने बताया है कि Apple iPhone 16 सीरीज में शामिल हैंडसेट्स की कीमतें कितनी होंगी. लीक हुई ताजा रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन 16 की कीमत आईफोन 15 से बहुत ज्यादा नहीं होगी.

कौन-सा मॉडल कितने में मिलेगा?

Apple Hub के अनुसार, iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 (लगभग 67,076 रुपये) हो सकती है. वहीं, iPhone 16 Plus के लिए कंपनी $899 (लगभग 75,471 रुपये) रुपये चार्ज कर सकती है. इसके अलावा, iPhone 16 Pro काे 256GB वेरिएंट $1,099 (लगभग 92,261 रुपये) में कंपनी बेच सकती है. टॉप मॉडल की बात करें, तो iPhone 16 Pro Max के 256GB वेरिएंट को कंपनी $1,199 (लगभग 1,00,658 रुपये) की कीमत पर लिस्ट कर सकती है.

हर मॉडल में एआई का सपोर्ट

आईफोन 16 सीरीज को लेकर रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि नये आईफोन्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स से लैस होंगे. खबरों की मानें, तो आईफोन 16 के बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक, हर मॉडल में एआई का सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ ही, कुछ नये फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इनमें ChatGPT, Tap to pay, Smart Script in iOS18, Notes App, Clean up Tool, Genmoji, Apple Intelligence और Siri के अपडेट्स शामिल हैं.

हम एक बार फिर से आपको बता दें कि ऐपल आईफोन 16 को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से ज्यादा डीटेल्स रिवील नहीं की गई हैं. ऊपर बताई गई सभी डीटेल्स संभावित और मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स पर आधारित हैं.

iPhone 16 लॉन्च से पहले iPhone Air को लेकर बाजार में क्या हवा चल रही है?

iPhone 16 सीरीज की इस दिन हो रही एंट्री, बेस मॉडल में मिलेंगे ये खास AI फीचर्स

iPhone SE 4 के साथ मिड-रेंज Android स्मार्टफोन्स का खेल खत्म कर सकती है Apple, ऐसा है कंपनी का प्लान

iPhone 16 सीरीज में आ रहा नया कैमरा मॉड्यूल, लुक के साथ फीचर्स को लगेंगे चार चांद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें