20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 16 Sale: आईफोन 16 सीरीज की बिक्री हो गई शुरू, ऐपल स्टोर के बाहर लगी ग्राहकों की कतार

iPhone 16 Sale: ऐपल ने इस महीने की शुरुआत में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था और आज, यानी 20 सितंबर से नये आईफोन सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. बिक्री शुरू होने से पहले मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक स्थित ऐपल स्टोर्स पर ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिली.

iPhone 16 Sale: टेक दिग्गज कंपनी ऐपल के नये आईफोन 16 सीरीज की सेल शुरू हो गई है. इस सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल्स- iPhone 16, Phone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किये हैं. लेटेस्ट आईफोन्स को लेकर लोगों की दीवानगी का आलम यह है कि इन्हें खरीदने के लिए लोग Apple Store के बाहर घंटों से लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं.

ऐपल स्टोर्स पर ग्राहकों की लंबी लाइन

ऐपल ने इस महीने की शुरुआत में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था और आज, यानी 20 सितंबर से नये आईफोन सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. बिक्री शुरू होने से पहले मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक स्थित ऐपल स्टोर्स पर ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिली. नये आईफोन को खरीदने के लिए कई ग्राहक घंटों से स्टोर के बाहर लाइन में लगे अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे.

भारत में आईफोन 16 और 16 प्लस की कीमत कितनी है?

भारत में आईफोन 16 की कीमत 128GB के लिए 79,900 रुपये, 256GB के लिए 89,900 रुपये और और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1.09 लाख रुपये रखी गई है. आईफोन 16 सफेद और काले के साथ अल्ट्रामरीन, टील और गुलाबी रंगों के विकल्प में उपलब्ध है. वहीं, आईफोन 16 प्लस की कीमत 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 89,900 रुपये, 99,900 रुपये और 1.19 लाख रुपये तय की गई है. नयी आईफोन सीरीज 48MP के फ्यूजन कैमरा से लैस है.

आईफोन 16 प्रो मॉडल्स कितने में मिलेंगे?

भारत में आईफोन 16 प्रो की कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होती है. यह फोन का 128GB स्टोरेज मॉडल है. हैंडसेट का 256GB वेरिएंट 1.29 लाख रुपये में मिलेगा, और 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमश: 1.49 लाख रुपये और 1.69 लाख रुपये लगेंगे. आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत के बारे में बात करें, तो 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 1.44 लाख रुपये, 1.64 लाख रुपये और 1.84 लाख रुपये निर्धारित है. 6.9 इंच की डिस्प्ले के साथ प्रो मैक्स मॉडल अब तक का सबसे बड़ा आईफोन आया है.

iPhone 16 Sale: 8 मिनट में घर आयेगा आईफोन 16, इन प्लैटफॉर्म्स पर मिल रही सुविधा

Apple iPhone 16 Plus Pro Max Pre Order: शुरू हो गई बुकिंग, यहां मिल रहा सस्ते में

Sabse Bada iPhone: भारतीय मूल के यूट्यूबर ने बना डाला 7 फीट का आईफोन, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

Apple iPhone Discontinued: लॉन्च होते ही 4 पुराने मॉडल्स को निगल गई आईफोन 16 सीरीज

iPhone 16 Series Price: पहली बार दुनियाभर में बिकेंगे भारत में बने नये आईफोन, जानिए खर्चा कितना होगा

iPhone 16 Plus Pro Max Price & Specs: नये आईफोन्स की कीमत और खूबियां क्या हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें