18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 16 सीरीज भारत में इस दिन हो रही लॉन्च, यहां जानें इसकी कीमत और डिजाइन

अगर आप भी iPhone 16 सीरीज के लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. कंपनी बहुत ही जल्द आइफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग करने वाली है. इसकी कीमत और डिजाइन जानने के लिए पढ़ लीजिए यह खबर.

iPhone 16: ऐपल हर साल की तरह इस साल भी सितंबर महीने में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. ऐसे में पहले से ही लीक्स और रयूर्मस सामने आने लगे हैं. अब तक के आए रिपोर्टस से पता चलता है कि क्यूपर्टिनो टेक दिग्गज पिछले साल की तरह ही कैलिफोर्निया पार्क में अपनी आइफोन 16 सीरीज को पेश करेगा. ऐसी संभावनाएं है कि हमें 10 सितंबर को आइफोन 16 की लॉन्चिंग देखने को मिले.

iPhone 16 का डिजाइन

अब तक के आए लीक्स से पता चलता है कि Apple iPhone 16 के डिजाइन में कुछ बदलाव करने की प्लानिंग बना रहा है. नए लेआउट से iPhone 16 और iPhone 16 Plus को स्पेशियल वीडियो कैप्चर करने में मदद मिलने की उम्मीद है.

कहा जा रहा है कि Apple स्टैन्डर्ड iPhone 16 मॉडल पर म्यूट बटन को एक्शन बटन से बदल देगा, जिसे उसने पिछले साल iPhone 15 Pro मॉडल पर पेश किया था. इस बीच, कंपनी एक नया ‘कैप्चर’ बटन भी जोड़ सकती है जो यूजर्स को वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू करने, जूम इन और आउट करने या किसी सब्जेक्ट पर फोकस करने की अनुमति देगा. विश्लेषक मिंग ची कुओ का अनुमान है कि मानक iPhone 16 मॉडल पांच कलर ऑप्शन में आएगा, जिसमें ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू और व्हाइट रंग शामिल है.

iPhone 16 में कौन-सा प्रॉसेसर है?

कई रिपोर्टों ने सुझाव दिया है कि Apple अपने सभी iPhone 16 मॉडल में A18 बायोनिक चिपसेट का उपयोग करेगा, क्योंकि इसकी मदद से AI के जरिए किसी भी काम को आसानी से कराया जा सकता है. हालांकि, iPhone 16 और iPhone 16 Plus प्रॉसेसर को उनके GPU प्रदर्शन द्वारा प्रो वैरिएंट से अलग किया जा सकता है. इस बीच, Apple द्वारा iPhone 16 सीरीज को 8GB RAM के साथ बढ़ाने की भी उम्मीद है.

iPhone 16 की कीमत कीतनी हो सकती है?

ऐपल द्वारा iPhone 16 और iPhone 16 Plus के लिए 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ समान 6.1-इंच और 6.7-इंच OLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. मानक वैरिएंट की कीमत भी पिछले साल के लगभग $800 के आसपास रहने की उम्मीद है, जो लगभग 67 हजार भारतीय रुपये में मिलेगा.

हालांकि, Macrumors की एक रिपोर्ट बताती है कि Apple iPhone 16 पर ब्राइटनेस को बेहतर बनाने के लिए माइक्रो-लेंस तकनीक का उपयोग किया जा सकता है. कहा जाता है कि कंपनी iPhone 16 मॉडल पर बेजल को कम करने के लिए बॉर्डर रिडक्शन स्ट्रक्चर (BRS) का उपयोग कर रही है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नए डिजाइन वेनिला वैरिएंट पर लागू होंगे या नहीं.

Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 15 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कीमत जान झूम उठेंगे आप

iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने भारत सहित इन देशों में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, शुद्ध आय में इतने प्रतिशत की वृद्धि

अभी नहीं तो कभी नहीं! iPhone 12, 13, 14 और 15 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें