iPhone 16 सीरीज में आ रहा नया कैमरा मॉड्यूल, लुक के साथ फीचर्स को लगेंगे चार चांद

iPhone 16: ऐपल के नये आईफोन्स की लॉन्चिंग में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. आईफोन्स की नयी सीरीज एडवांस्ड फीचर्स के साथ आयेगी. इसमें नये कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा, कैमरा एक्सेस के लिए कंपनी नया बटन भी दे सकती है.

By Rajeev Kumar | August 26, 2024 12:40 PM
an image

iPhone 16: टेक वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी ऐपल जल्द ही iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करनेवाली है. जैसे-जैसे नये आईफोन्स की लॉन्च डेट पास आ रही है, एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा बातें जानना चाहते हैं. हर साल की तरह नये आईफोन्स को लेकर नयी लीक्स भी सामने आ रही हैं. नयी आईफोन सीरीज में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लीक्स और रिपोर्ट्स के आधार पर आईफोन 16 सीरीज के कई डीटेल्स लगातार सामने आ रहे हैं, जिन्हें हम आप तक पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में आपको बताते हैं आगामी आईफोन्स से जुड़े एक और डीटेल के बारे में.

ऐपल के नये फोन के कैमरा कॉन्फिग्रेशन को लेकर क्या जानकारी मिली है?

ऐपल के अपकमिंग स्मार्टफोन्स से जुड़ी तमाम डीटेल्स पिछले कुछ समय से लगातार सामने आ रही हैं. हालांकि, कंपनी ने इस फोन के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसकी लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशंस और फोटोज की कई डीटेल्स सामने आ चुकी हैं. हाल ही में ऐपल के नये फोन के कैमरा कॉन्फिग्रेशन की डीटेल्स लीक हुई हैं. खबर है कि इस बार ऐपल ने कैमरा मॉड्यूल पर काफी काम किया है.

आईफोन 16 के कैमरा में इस बार क्या होगा खास?

AppleInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 2X Zoom के साथ प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. इसके साथ, ऐपल इसमें 0.5X Zoom के साथ आनेवाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस देगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 16 सीरीज में यूजर्स को पहले से मौजूद HEIF, JPEG, HEIF Max, ProRAW और ProRAW Max के अलावा एक नया ईमेज फॉर्मेट JPEG-XL भी देखने को मिलनेवाला है. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में वर्टिकल अलाइन्ड कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका 48MP का प्राइमरी कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ मिलेगा.

नये आईफोन में क्या होगा खास?

आईफोन 16 के नॉन-प्रो मॉडल्स में ऐपल कंपनी माइक्रो फोटोग्राफी का फीचर भी दे सकती है. इससे पहले यह फीचर केवल प्रो मॉडल्स पर मिलता था. प्रो वेरिएंट के कैमरा कॉन्फिगरेशन में कोई बदलाव नहीं होगा. इसमें मेन लेंस 48MP का, 2X ऑप्टिकल जूम और टेलीफोटो लेंस 12MP का मिलेगा. इसके अलावा, अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज में कैप्चर बटन भी दिया जा सकता है. यह बटन हैंडसेट के निचले हिस्से में दाहिनी ओर होगा. बटन क्लिक करने पर यूजर्स की पसंद का थर्ड पार्टी कैमरा ऐप खुलेगा. इसके अलावा, सॉफ्टवेयर फ्रंट पर भी हमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिन्हें कंपनी ने iOS 18 की रिलीज पर शोकेस किया था. लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 सीरीज 10 सितंबर को लॉन्च हो सकती है.

iPhone 16 लॉन्च से पहले iPhone Air को लेकर बाजार में क्या हवा चल रही है?

iPhone 16 Pro के लॉन्च से पहले सामने आयी तस्वीर, मिलेंगे नये कलर्स

Apple iPhone के लिए हर महीने देने होंगे 1600 रुपये

iPhone 16 Launch Date: बस कुछ ही दिन बाद Apple इवेंट का होगा आयोजन, iPhone 16 सहित कई डिवाइस होंगे लॉन्च

Exit mobile version