iPhone 17 Air होगा Apple का अब तक का सबसे पतला फोन! खूबसूरत डिजाइन और पावरफुल A19 चिप बनाएंगगे इसे खास

iPhone 17 Air: एप्पल का अब तक का सबसे पतला iPhone, 5.5mm अल्ट्रा-थिन डिज़ाइन और A19 चिप के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है. इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले और 48MP का मुख्य कैमरा देखने को मिलेगा.

By Ankit Anand | February 5, 2025 4:44 PM
an image

iPhone 17 Air: इस साल, Apple अपने iPhone 17 लाइनअप में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. खबरों के मुताबिक, कंपनी इस बार अपने पारंपरिक Plus मॉडल को हटाकर iPhone 17 Air पेश करने वाली है. यह नया डिवाइस पतले और प्रीमियम डिजाइन के साथ आएगा और इसे Plus मॉडल का अधिक एडवांस वर्जन माना जा रहा है. iPhone 17 Air में अल्ट्रा-थिन  डिजाइन, नए डिस्प्ले साइज और पावरफुल A19 चिप देखने को मिलेगी. इसका सीधा मुकाबला Samsung के इस साल अंत में लॉन्च होने वाले Galaxy S25 Edge से होगा, क्योंकि दोनों ही डिवाइस पतले और स्टाइलिश डिजाइन पर फोकस कर रहे हैं. Apple के इस नए डिवाइस को लेकर अब तक क्या कुछ सामने आया है? आइए नजर डालते है.

कैसा रहेगा डिजाइन और डिस्प्ले?

Apple का अपकमिंग iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका सबसे पतला हिस्सा मात्र 5.5mm होगा, जो iPhone 6 से भी कम है. यह डिवाइस 6.6-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा और इसे Pro और Pro Max मॉडल्स के बीच रखा जाएगा. एप्पल अपने आगामी डिवाइस को टाइटेनियम-एल्युमिनियम मिश्रण से बनाने की योजना बना रहा है, जिससे इसकी मजबूती और हल्केपन की खासियत बरकरार रहेगी. खास बात यह है कि iPhone 17 Air में Always-On Display और ProMotion तकनीक को पहली बार नॉन-प्रो iPhones में शामिल किया जाएगा. जहां कुछ रिपोर्ट्स 90Hz रिफ्रेश रेट की ओर इशारा कर रही हैं, वहीं कुछ अन्य लीक के अनुसार, इसमें 120Hz ProMotion भी मिल सकता है.

क्या iPhone 17 Air में मिलेगा A19 चिप?

iPhone 17 Air में एप्पल का नया A19 चिप मिलने की उम्मीद है, जो तेज प्रोसेसिंग स्पीड और बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करेगा. माना जा रहा है कि इस मॉडल में एप्पल अपना मूल 5G मोडेम भी पेश कर सकता है, जिससे सुपर-फास्ट और अत्याधुनिक वायरलेस कनेक्टिविटी मिलेगी.

कैमरा में हो सकता है बड़ा बदलाव

iPhone 17 Air में 48MP का मुख्य कैमरा यूजर्स को बेहतरीन स्पष्टता और डिटेल के साथ शानदार इमेज कैप्चर करने की सुविधा देगा. इसके अलावा, कम रोशनी में भी फोटोग्राफी की क्वालिटी बेहतर होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रंट कैमरा भी अपग्रेड होगा, जिसमें 24MP का सेल्फी शूटर मिलेगा, जिससे यूजर्स को हाई-क्वालिटी सेल्फी और FaceTime कॉल्स का बेहतरीन अनुभव मिलेगा.

यह भी पढ़ें: iPhone 16 और Galaxy S25: लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर?

Exit mobile version