18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 16 लॉन्च से पहले iPhone Air को लेकर बाजार में क्या हवा चल रही है?

iPhone Air : आईफोन 16 लॉन्च की खबरों के बीच एक अल्ट्रा-थिन आईफोन की चर्चा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका नाम आईफोन एयर हो सकता है और इसके आईफोन 17 सीरीज के साथ आने की संभावना है.

Apple iPhone Air : ऐपल हर साल सितंबर महीने में अपनी नयी आईफोन सीरीज (Apple iPhone Series) लॉन्च करती है. इस बार आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) आने की बारी है. ऐपल अगले महीने नये आईफोन्स (New iPhones) लाने की तैयारी जोर-शोर से कर रही है. इस बीच इंडस्ट्री इंटर्नल सोर्सेज से प्राप्त हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आईफोन 16 (iPhone 16) सीरीज में कोई बहुत खास अपग्रेड नहीं देखने को मिलने जा रहे. ऐसे में माना जा रहा है कि आईफोन 17 (iPhone 17) सीरीज के लिए इंतजार करना एक बेहतर ऑप्शन विकल्प हो सकता है.

iPhone 17 Air को लेकर क्या चर्चा है?

iPhone 16 सीरीज को लेकर हो रही चर्चा के बीच ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने एक नया रिपोर्ट (iPhone News) में खुलासा किया है कि ऐपल एक अल्ट्रा-थिन आईफोन (Ultra Thin iPhone) मॉडल लाने की योजना बना रहा है, और इसमें एयर (iPhone Air) नाम शामिल हो सकता है. यह मॉडल आईफोन 17 (iPhone 17) और आईफोन 17 प्रो (iPhone 17 Pro) के बीच एक प्रॉडक्ट हो सकता है. गुरमन के अनुसार, यह नया अल्ट्रा-थिन आईफोन (Ultra Thin iPhone), ऐपल के आईफोन 12 मिनी (Apple iPhone 12 Mini) या आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 Mini) और आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus), आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus) या आईफोन 16 प्लस (iPhone 16 Plus) से ज्यादा लोकप्रिय हो सकता है.

iPhone 17 Air कैसा होगा?

iPhone 17 Series के Air मॉडल के अलावा गुरमन ने आगामी अन्य आईफोन मॉडल्स के बारे में भी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि ऐपल अपने छोटे आईफोन मॉडल्स में आईफोन प्रो मॉडल वाली परफॉर्मेंस शामिल करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को तीन साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. गुरमन की रिपोर्ट की मानें, तो iPhone 17 सीरीज में एक अल्ट्रा iPhone मॉडल भी आ सकता है, जो स्लिम फॉर्म फैक्टर को बनाये रखेगा. उनके अनुसार, यह अल्ट्रा मॉडल उस iPhone 17 Slim या iPhone 17 Air की तुलना में ज्यादा आकर्षक हो सकता है, जिसके आने के बारे में अनुमान लगाये जा रहे हैं. वहीं, एह अन्य टिप्सटर मिंग-ची कुओ की मानें, तो नया iPhone 17 Slim का डिस्प्ले 6.6 इंच का हो सकता है और इसका रेजॉल्यूशन 2,740 x 1,260 पिक्सल वाला होगा.

iPhone 16 Launch Date: बस कुछ ही दिन बाद Apple इवेंट का होगा आयोजन, iPhone 16 सहित कई डिवाइस होंगे लॉन्च

iPhone 16 के लॉन्चिंग से पहले सस्ता हुआ iPhone 15, यहां जानें क्या है डिस्काउंट ऑफर

Apple iPhone के लिए हर महीने देने होंगे 1600 रुपये

iPhone 16 Pro के लॉन्च से पहले सामने आयी तस्वीर, मिलेंगे नये कलर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें